Saturday - 2 November 2024 - 4:38 PM

पीएम मोदी ने बिहार की जनता से की ये अपील, लालू यादव पर बोला हमला

जुबिली न्यूज डेस्क 

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरुवार को बिहार के जमुई पहुंचे. रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये कोई विजय रैली या चुनावी रैली है. इस दौरान उन्होंने चिराग पासवान को छोटा भाई कहा. उन्होंने कहा कि पूरा बिहार कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार.

पीएम मोदी ने कहा, “आज जमुई की इस धरती पर उमड़ा जनसैलाब बता रहा है कि जनता का मूड क्या है. जमुई से भाजपा और एनडीए के पक्ष में उठी ये हुंकार बिहार के साथ ही पूरे देश में गूंज रही है. आज इस मंच से एक कमी हम सबको महसूस हो रही है. हमारे लिए ये पहला ऐसा चुनाव है, जब बिहार के बेटे, दलितों-वंचितों के प्रिय और मेरे परम मित्र पद्म भूषण से सम्मानित रामविलास पासवान जी हमारे बीच नहीं हैं. मुझे संतोष है कि रामविलास जी के विचार को मेरे छोटे भाई चिराग पासवान पूरी गंभीरता से आगे बढ़ा रहे हैं.”

बिहार की धरती पूरे देश को दिशा दिखाने वाली रही

एनडीए गठबंधन के लिए वोट मांगते हुए उन्होंने कहा, “बिहार की धरती पूरे देश को दिशा दिखाने वाली रही है. बिहार की इस धरती ने आजादी की लड़ाई में और स्वतंत्र भारत की नींव मजबूत करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है लेकिन दुर्भाग्य से आजादी के बाद बिहार के सामर्थ्य के साथ न्याय नहीं हो पाया. बिहार को NDA गठबंधन बहुत ही परिश्रम से एक बड़े दलदल से बाहर निकाल कर लाया है.”

लालू प्रसाद यादव पर इस तरह किया हमला 

बिहार के विपक्षी दल आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का नाम लिए बिना पीएम मोदी ने हमला करते हुए कहा, “रेलवे में भर्ती के नाम पर जो लोग गरीब युवाओं से जमीन लिखवा लें, वो बिहार के युवाओं का कभी भला नहीं कर सकते. घमंडिया गठबंधन वालों के समय में केवल खस्ताहाल ट्रेनें चलती थीं लेकिन अब पूरे देश की तरह ही बिहार के लोग भी वंदेभारत ट्रेन में सफर कर रहे हैं. आरजेडी और कांग्रेस वाले जनता का सारा पैसा लूट लेते थे.”

उन्होंने कहा, “एक तरफ NDA सरकार है, जो नए उद्योग लगाने की बात करती है. दूसरी ओर ये लोग हैं, जिनकी पहचान अपहरण उद्योग की रही है. एक तरफ NDA सरकार है, जो सोलर पावर और LED लाइट की बात करती है. दूसरी ओर ये घमंडिया गठबंधन वाले लोग हैं, जो बिहार को लालटेन युग में रखना चाहते हैं.”

ये भी पढ़ें-चुनाव से पहले चिराग पासवान को बड़ा झटका, 22 बड़े नेताओं ने दिया इस्तीफा

पीएम मोदी ने कहा, “कांग्रेस हो या आरजेडी इन्होंने हर मौके पर बिहार और बिहारी गौरव का अपमान किया है. यही कांग्रेस और आरजेडी थी, जिसने कर्पूरी ठाकुर का अपमान किया था. अभी कुछ ही समय पहले हमारी सरकार ने बिहार के गौरव कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया, तब भी इन लोगों ने उसका विरोध किया.”

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com