जुबिली न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स अकांउट पर कांग्रेस के वादों को लेकर कई पोस्ट्स किए हैं. उन्होंने लिखा है, “अब कांग्रेस पार्टी को बुरी तरीके से यह एहसास हो रहा है कि अवास्तविक वादे करना आसान है, लेकिन उन्हें ठीक से लागू करना कठिन या असंभव है. वे लोगों से लगातार चुनाव प्रचार के दौरान ऐसे वादे करते हैं, जो उन्हें भी पता है कि वे कभी भी पूरा नहीं कर पाएंगे. अब वे लोगों के सामने बुरी तरह से बेनकाब हो चुके हैं.”
आज किसी भी राज्य को देख लें जहां कांग्रेस की सरकार है – हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना – वहां विकास की दिशा और वित्तीय स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. उनकी तथाकथित गारंटियां अधूरी रह गई हैं, जो इन राज्यों के लोगों के साथ एक बड़ा धोखा है. ऐसी राजनीति के शिकार गरीब, युवा, किसान और महिलाएं हैं, जिन्हें न केवल इन वादों का लाभ नहीं मिलता, बल्कि उनकी मौजूदा योजनाएं भी कमज़ोर होती जा रही हैं.
देश के लोगों को कांग्रेस द्वारा प्रायोजित झूठे वादों की संस्कृति के प्रति सतर्क रहना होगा. हाल ही में हमने देखा कि कैसे हरियाणा की जनता ने उनके झूठ को खारिज कर दिया और एक ऐसी सरकार को चुना जो स्थिर, प्रगति केंद्रित और कार्यशील है.””पूरे भारत में यह एहसास बढ़ रहा है कि कांग्रेस को वोट देना गैर-शासन, खराब अर्थव्यवस्था और अभूतपूर्व लूट के लिए वोट देना है.””भारत के लोग विकास और प्रगति चाहते हैं, न कि कांग्रेस के वही पुराने झूठे वादे.
ये भी पढ़ें-राहुल गांधी का ये Video है बेहद खास…देखकर आप कहेंगा-वाह राहुल जी !
कर्नाटक में, कांग्रेस विकास कार्यों को पूरा करने की चिंता किए बिना आपसी राजनीति और लूट में व्यस्त है. इतना ही नहीं, वे मौजूदा योजनाओं को भी वापस लेने जा रही है.””हिमाचल प्रदेश में, सरकारी कर्मचारियों की सैलरी समय पर नहीं दी जा रही है. तेलंगाना में, किसान उस कर्ज माफी का इंतजार कर रहे हैं, जिसका कांग्रेस ने वादा किया था.
पहले छत्तीसगढ़ और राजस्थान में उन्होंने कुछ भत्तों का वादा किया था, जिन्हें पांच साल तक कभी लागू नहीं किया गया. ऐसे कई उदाहरण हैं, जो बताते हैं कि कांग्रेस कैसे काम करती है.