Tuesday - 29 October 2024 - 4:12 PM

जाने कैसी दिखेगी नई संसद की इमारत

Construction of new parliament building approved, MPs will get many  excellent facilities - Granthshala News

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क

देश के लिए नए संसद भवन की नींव 10 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रखेंगे। इस दौरान विपक्ष के कुछ नेताओं को भी आमंत्रित किया जाएगा। मौजूदा संसद भवन बेहद पुराना और सीमित जगह की वजह से छोटा पड़ने लगा है इसलिए नए भवन की आवश्यकता अरसे से महसूस की जाती रही है।

नए संसद भवन का निर्माण तकरीबन 850 करोड़ रुपये की लागत से होगा। यह संसद भवन की मौजूदा संसद भवन परिसर में ही निर्मित किया जाएगा।

2022 तक इस नए संसद भवन को पूरा करने की महत्वाकांक्षी योजना है ताकि जब भारत आजादी का 75वां साल मना रहा हो तो सरकार नए संसद भवन में बैठकर आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मना सके। नई बिल्डिंग में संयुक्त शासन चलने पर भी 1350 सांसदों की बैठने की व्यवस्था होगी।

Construction of new parliament building will start in December this year,  find out what the new parliament building will look like | News Digital Hai

सूत्रों के मुताबिक, नई इमारत 65,000 वर्ग मीटर में फैली होगी, जिसमें 16921 वर्ग मीटर का इलाका अंडरग्राउंड भी होगा। नई बिल्डिंग में भी 3 फ्लोर होंगे जिसमें से एक ग्राउंड फ्लोर जबकि 2 मंजिल उसके ऊपर होंगे।

ये भी पढ़ें: डायबिटीज को कंट्रोल करना है तो पीएं कद्दू की पत्तियों का सूप

Hindi- How much does one minute of a Parliament session cost?

भवन का डिजाइन त्रिकोणीय होगा जिसका नजारा आसमान से देखने पर तीन रंगो की किरणों वाला होगा. सांसदों के बैठने की व्यवस्था और सीटिंग अरेंजमेंट ज्यादा आरामदायक होगा। टू सीटर बैंच होगी यानी कि एक टेबल पर दो सांसद ही बैठ सकेंगे।

ये भी पढ़ें: सात दिसंबर को यूपी के इस शहर को मिलेगी मेट्रो रेल की सौगात

नए संसद परिषद की खासियत ये है कि इसको डिजाइन करने वाले विमल पटेल गुजरात के अहमदाबाद के रहने वाले हैं. पटेल ही सेंट्रल विस्टा की रीडिजाइनिंग भी कर रहे हैं।

नए संसद भवन में एक राउंड भी होगा। सूत्रों के मुताबिक नई बिल्डिंग की डिजाइन में लोकसभा राज्यसभा और एक खुला आंगन होगा जिसके चारों ओर एक लॉन्च होगा। इसमें कई दिलचस्प प्रयोग भी दिख सकते हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com