जुबिली न्यूज डेस्क
बिहार में विधानसभा चुनाव प्रचार के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य के लोगों के नाम चिट्ठी लिखी है। पीएम मोदी ने लोगों से अपील की कि कुशासन नहीं, सुशासन पर मतदान करना है। हमारा मंत्र सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास है। पीएम मोदी ने कहा कि मुझे नीतीश कुमार की सरकार की जरूरत है। बिहार में विकास के नाम पर मतदान हो रहा है।
बिहार के भाइयों और बहनों के नाम मेरा पत्र… pic.twitter.com/QZ2qOlF8XD
— Narendra Modi (@narendramodi) November 5, 2020
प्रधानमंत्री ने लिखा कि ‘मेरे प्रिय बिहार के भाइयो और बहनों, सादर प्रणाम। आज इस पत्र के माध्यम से आपसे बिहार के विकास, विकास के लिए एनडीए पर विश्वास और विश्वास बनाए रखने के लिए एनडीए के संकल्प के बारे में बात करना चाहता हूं। पीएम मोदी ने बिहार की जनता से वोट की अपील करते हुए नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनवाने की बात कही है। साथ ही उन्होंने कहा कि डबल इंजन की ताकत बिहार को विकास की नई ऊंचाई तक पहुंचाएगी।
यह भी पढ़ें : नीतीश जी, दिल्ली की रैलियां और वो अभियान तो याद हैं ना
उन्होंने इस खत में बिहार चुनाव के लिए बीजेपी के संकल्प पत्र के बारे में बात की है। उन्होंने बिहार में एनडीए के शासन की बखान करते हुए आगे के विजन की भी बात कही है। उन्होंने कहा है कि, बिहार में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और कानून का राज ये दोनों चीजें एनडीए की सरकार ही दे सकती है।
यह भी पढ़ें : 15 साल से सत्ता पर काबिज नीतीश ने खेला बड़ा दांव, कहा-ये मेरा आखिरी…
विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने खत में कहा है, अव्यवस्था और आरजकता के वातावरण में नव-निर्माण असंभव होता है। 2005 के बाद से बिहार में माहौल भी बदला और नव-निर्माण की प्रक्रिया भी आरंभ हुई. बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर और कानून का राज, ये सामाजिक और आर्थिक संपन्नता के लिए अनिवार्य है। ये दोनों NDA ही दे सकता है।”
पीएम मोदी ने पत्र में एक कविता को भी लिखा है, जो कि कुछ इस प्रकार है
बिहार में वोट पड़ रहा है-
जात-पात पर नहीं, विकास पर
झूठे वादों पर नहीं, पक्के इरादों पर
कुशासन पर नहीं, सुशासन पर
भ्रष्टाचार पर नहीं, ईमानदारी पर
अवसरवादिता पर नहीं आत्मनिर्भरता के विजन पर
इसके साथ ही उन्होंने अंत में लिखा “मैं बिहार के विकास को लेकर बहुत आश्वस्त हूं। बिहार के विकास में कोई कमी न आए, विकास की योजनाएं अटकें नहीं, भटकें नहीं, इसलिए मुझे बिहार में नीतीश जी की सरकार की जरूरत है।मुझे विश्वास है, डबल इंजन की ताकत, इस दशक में बिहार को विकास की नई ऊंचाई पर पहुंचाएगी।”
जय बिहार, जय भारत!