Tuesday - 22 April 2025 - 10:17 AM

PM मोदी सऊदी अरब दौरे पर रवाना, क्राउन प्रिंस से अहम बैठक तय

जुबिली स्पेशल डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को सऊदी अरब के दो दिवसीय दौरे के लिए रवाना हो गए हैं। वे इस दौरान जेद्दा में रुकेंगे, जहां उनकी मुलाकात सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से होगी।

दोनों नेताओं के बीच रणनीतिक साझेदारी, ऊर्जा सहयोग, व्यापार-वाणिज्य, और क्षेत्रीय सुरक्षा जैसे अहम मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है।

पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) अकाउंट पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि यह यात्रा भारत-सऊदी संबंधों को और मजबूती देने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगी।

इस दौरे के दौरान भारत और सऊदी अरब के बीच कई द्विपक्षीय समझौतों पर हस्ताक्षर भी किए जा सकते हैं, जिससे व्यापार और निवेश को नई दिशा मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें-UP : प्रशासनिक फेरबदल में शिशिर सिंह की तैनाती ने खींचा सबसे ज्यादा ध्यान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रवाना होने से पूर्व कहा कि आज, मैं क्राउन प्रिंस और प्रधानमंत्री महामहिम प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर सऊदी अरब की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर जा रहा हूं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत सऊदी अरब के साथ अपने पुराने और ऐतिहासिक संबंधों को बहुत महत्व देता है, जिसने हाल के वर्षों में रणनीतिक गहराई और गति हासिल की है।

ये भी पढ़ें-रामबन में बादल फटने से तबाही, 100 घर तबाह – सेना और पुलिस ने संभाली मोर्चा

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि साथ मिलकर, हमने रक्षा, व्यापार, निवेश, ऊर्जा और लोगों के बीच संबंधों के क्षेत्रों में पारस्परिक रूप से लाभकारी और ठोस साझेदारी विकसित की है। क्षेत्रीय शांति, समृद्धि, सुरक्षा और स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए हमारी साझा दिलचस्पी और प्रतिबद्धता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले एक दशक में यह सऊदी अरब की मेरी तीसरी यात्रा होगी और ऐतिहासिक शहर जेद्दा की पहली यात्रा होगी। मैं रणनीतिक साझेदारी परिषद (स्ट्रैटजिक पार्टनरशिप काउंसिल) की दूसरी बैठक में भाग लेने और 2023 में मेरे भाई महामहिम प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की भारत की अत्यधिक राजकीय यात्रा की तरह इसे सफल बनाने के लिए उत्सुक हूं।

मैं सऊदी अरब में जीवंत भारतीय समुदाय से मिलने के लिए भी उत्सुक हूं जो हमारे देशों के बीच सेतु के रूप में काम करना जारी रखे हुए है और सांस्कृतिक और मानवीय संबंधों को मजबूत करने में बहुत बड़ा योगदान देता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com