जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चार दिवसीय अमेरिका की राजकीय यात्रा का आज समापन हो गया. वह अमेरिका से ही मिस्र की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर निकले. उन्होंने ट्वीट करके कहा, ‘एक बहुत ही विशेष यूएसए यात्रा का समापन, जहां मुझे भारत यूएसए की मित्रता को गति देने के उद्देश्य से कई कार्यक्रमों और बातचीत में भाग लेने का मौका मिला. हमारे देश और पृथ्वी को आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर स्थान बनाने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे.’ पीएम मोदी मिस्र की राजधानी काहिरा में 11वीं सदी की अल-हकीम मस्जिद का दौरा भी करेंगे.
अमेरिका दौरा समाप्त कर मिस्त्र रवाना हुए पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चार दिवसीय अमेरिका यात्रा का समापन वाशिंगटन डीसी के रोनाल्ड रीगन सेंटर में भारतवंशियों को संबोधित करके किया. वह यहां से मिस्र की राजधानी काहिरा के लिए रवाना हो गए. पीएम मोदी अगले दो दिन मिस्र की राजकीय यात्रा पर रहेंगे. पीएम मोदी ने यूएस की अपनी राजकीय यात्रा के समापन पर ट्वीट किया, ‘एक बहुत ही विशेष यूएसए यात्रा का समापनए जहां मुझे भारत यूएसए की मित्रता को गति देने के उद्देश्य से कई कार्यक्रमों और बातचीत में भाग लेने का मौका मिलाण् हमारे देश और पृथ्वी को आने वाली पीढ़ियों के लिए एक बेहतर स्थान बनाने के लिए मिलकर काम करते रहेंगे.’
पीएम मोदी अल-हकीम मस्जिद का करेंगे दौरा
प्रधानमंत्री मोदी आज से मिस्र की दो दिवसीय यात्रा पर रहेंगे. पीएम मोदी मिस्र की राजधानी काहिरा में 11वीं सदी की अल-हकीम मस्जिद का दौरा भी करेंगे. मिस्र में राष्ट्रपति अल सीसी से मुलाकात से पहले वहां के मंत्रियों के एक समूह को मिलाकर गठित इंडिया यूनिट के साथ बातचीत करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी हेलियोपोलिस शहीद स्मारक भी जाएंगे जहां प्रथम विश्व युद्ध में के शहीद भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देंगे.
ये भी पढ़ें-वीडियो : लालू लौटे पुराने फॉर्म में…राहुल से बोले- शादी कर लीजिए, हमारी बात मानिए