जुबिली न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को ब्रूनेई और सिंगापुर के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना हो गए. पीएम मोदी को ब्रूनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोल्किया ने न्योता दिया था. ब्रूनेई के बाद पीएम मोदी सिंगापुर रवाना होंगे. यह दौरा 4-5 सितंबर के बीच होगा.
पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, “अगले दो दिन ब्रूनेई और सिंगापुर की यात्रा करूंगा. भारत के साथ रिश्ते मज़बूत करने पर ध्यान केंद्रित होगा. भारत और ब्रूनेई के राजनयिक संबंध कायम होने के 40 साल पूरे हो गए हैं. सुल्तान हाजी बोल्किया से मुलाकात करूंगा.”
पीएम मोदी ने लिखा, “सिंगापुर में मैं राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम, प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग, वरिष्ठ मंत्रियों ली सीन यूंग और गोह चोक टोंग से बातचीत करूंगा.”
पीएम मोदी की यात्रा कितनी अहम?
पीएम मोदी की ब्रूनेई यात्रा रक्षा साझेदारी के लिए अहम है. दोनों देश इस क्षेत्र में सहयोग के लिए एक जॉइंट वर्किंग ग्रुप बनाना चाहते हैं.भारत और ब्रूनेई के ऊर्जा क्षेत्र और अंतरिक्ष क्षेत्र में भी सहयोग का विस्तार करने की उम्मीद है.भारत और ब्रूनेई के राजनयिक संबंध साल 1984 में स्थापित हुए थे और इस साल संबंधों को 40 साल पूरे हो गए हैं. वर्तमान में क़रीब 14 हज़ार भारतीय ब्रूनेई में रहते हैं. ब्रूनेई में बड़ी संख्या में रह रहे डॉक्टर और शिक्षक भारत से हैं.