जुबिली न्यूज़ डेस्क
देश को आज पहली चालक रहित मेट्रो ट्रेन मिल गई। इस मेट्रो ट्रेन का उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए किया। ये ट्रेन दिल्ली के मजेंटा लाइन पर दौड़ेगी। इस चालक रहित मेट्रो ट्रेन के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने ‘एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन’ पर ‘नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड’ (एनसीएमसी) सेवा की भी शुरुआत की। कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए।
पीएम मोदी ने चालक रहित मेट्रो को हरी झंडी दिखाने के बाद देश की जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि देश में 2025 तक करीब 25 शहरों में मेट्रो चलाने का प्लान है। आज से 3 साल पहले मेजेंटा लाइन की शुरुआत हुई थी, और आज इसी लाइन पर चालक रहित मेट्रो की शुरुआत भी हो रही है।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पिछली सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहले देश में मेट्रो को लेकर कोई नीति नहीं थी, लेकिन हमारी सरकार ने इसको लेकर तेजी से काम किया और शहरों के हिसाब से काम शुरू कर दिया।
Delhi: PM Narendra Modi inaugurates India’s first driverless train on Delhi Metro’s Magenta Line & launches National Common Mobility Card on the Airport Express Line, via video conferencing. pic.twitter.com/QpDTPZ8Z3h
— ANI (@ANI) December 28, 2020
अटल जी के प्रयासों से दिल्ली को पहली मेट्रो मिली, और जब हम सत्ता में आए तो सिर्फ 5 शहरों में मेट्रो थी अब 18 शहरों में मेट्रो है। 2025 तक 25 से अधिक शहरों में मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी।’
पीएमओ के अनुसार, ये इनोवेशन सफर को आसान बनाने के एक नए युग की शुरुआत करेंगे। चालकरहित मेट्रो ट्रेन पूरी तरह से एटोमैटिक होगी, जो किसी भी मानवीय गलती की संभावना को खत्म कर देगी।
दिल्ली मेट्रो की मजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम-बॉटनिकल गार्डेन) पर ड्राइवरलेस ट्रेन सेवा शुरू होने के बाद पिंक लाइन (मजलिस पार्क-शिव विहार) पर 2021 के मध्य में चालक रहित ट्रेन सेवा शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।
पीएमओ ने कहा कि, एनसीएमसी को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर पूरी तरह से संचालित किया जाएगा। साथ ही, देश के किसी भी हिस्से से जारी रूपे-डेबिट कार्ड रखने वाला कोई भी व्यक्ति इसका उपयोग कर मार्ग पर यात्रा कर सकेगा। यह सुविधा 2022 तक दिल्ली मेट्रो के पूरे नेटवर्क पर उपलब्ध हो जाएगी।
चालकरहित और तकनीक की दिशा में चलने वाली दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) का नाम अब दुनिया के अग्रणी मेट्रो सेवा में शामिल हो जाएगा। जून 2021 तक पिंक लाइन (मजलिस पार्क-शिव विहार) पर 57 किलोमीटर के दायरे में भी चालक रहित मेट्रो की शुरुआत की संभावना जताई जा रही है।
ये भी पढ़े : बिहारी लड़कों पर तालाबंदी पड़ी भारी, शादी के लिए हुए खूब अपहरण
ये भी पढ़े : तहसीलदार की चिट्ठी ने प्रशासनिक अमले में मचाया हड़कम्प
वहीं अगले साल तक 94 किलोमीटर के दायरे में चालक रहित मेट्रो में सफर का मौका लोगों को मिलेगा, जोकि पूरी दुनिया में ड्राइवरलेस मेट्रो नेटवर्क का करीब नौ प्रतिशत होगा। यह सेवा पूर्ण तौर पर स्वचालित होगी। मेट्रो की सभी लाइनों पर 2022 तक यात्रियों को कॉमन मोबिलिटी कार्ड से सफर का मौका मिल सकेगा।
बता दें कि डीएमआरसी की ओर से अभी तक 390 किलोमीटर के दायरे में 11 कॉरिडोर (नोएडा-ग्रेटर नोएडा) के 285 स्टेशनों के बीच यात्रियों को मेट्रो सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।