जुबिली स्पेशल डेस्क
कोरोना वायरस लगातार बढ़ रहा है। आलम तो यह है कि तीन लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में है। लॉकडाउन का भी कोरोना पर कोई खास असर देखने को नहीं मिल रहा है। इस वजह से मोदी सरकार भी अब टेंशन में नजर आ रही है।
पीएम मोदी कोरोना संकट को लेकर राज्य के मुख्यमंत्रियों से एक बार फिर बात करेंगे लेकिन उससे पहले उन्होंने शनिवार की शाम को मंत्रियों और अधिकारियों के बैठक कर कोरोना की मौजूदा स्थिति पर चर्चा की है।
इसके पीएम ने इमरजेंसी प्लॉन बनाने की बात कही है। जानकारी के मुताबिक पीएम ने अफसरों को निर्देश- राज्यों से बात कर इमरजेंसी प्लान बनाने को कहा है। पीएम ने कोरोना को लेकर अगले दो महीनों की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की है।
यह भी पढ़ें : …तो फिर शिवपाल की ‘चाबी’ से खुलेगा अखिलेश की ‘साइकिल’ का ताला !
यह भी पढ़ें : कोरोना की मार से नहीं बच पाया फलों का राजा ‘आम’
लॉकडाउन-5 देश में जारी है लेकिन इस दौरान कई प्रकार की छूट भी दी गई जो शायद कोरोना को फैला रही है। इस वजह से देश में कोरोना ने अचानक से रफ्तार पकड़ ली है।
इतना ही नहीं अब हर दिन 10 हजार नए कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टि हो रही है। सरकार भी इसको लेकर काफी परेशान है और अब नई रणनीति पर काम करने की तैयारी में है ताकि कोरोना को काबू किया जा सके।
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश के इस बीजेपी नेता से सीबीआई कोर्ट ने की पांच घंटे पूछताछ
यह भी पढ़ें : ओवैसी ने बढ़ाई बिहार की सियासी धड़कन
पीएम कार्यालय ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ भारत की प्रतिक्रिया की समीक्षा के लिए वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों के साथ बैठक की बैठक में राष्ट्रीय स्तर की स्थिति और कोरोना वायरस महामारी के संदर्भ में भविष्य की तैयारी की समीक्षा की गई।
बता दें कि भारत में कोरोना वायरस कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सरकार भी कोरोना के आगे बेबस नजर आ रही है। भारत में कोरोना वायरस की जड़े अब पहले से ज्यादा मजबूत हो गई है। इस वजह से पीएम मोदी एक बार फिर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करेंगे । सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी दो दिन इस मामले पर बैठकर करेंगे। ये बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी, जो कि 16 जून और 17 जून को होगी।