Friday - 1 November 2024 - 8:16 PM

गुजरात में तीन बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

जुबिली न्यूज़ डेस्क

देश को आज सबसे बड़ा रोप वे यानी की गिरनार रोप वे मिलने वाला है। जी हां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपने गृह जनपद गुजरात में 3 प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इसमें गिरनार में रोप-वे परियोजना भी शामिल है। इस रोप में उदघाटन से गिरनार पर्वत के ऊपर बने मंदिर के दर्शन के लिए अब बहुत हद तक राहत मिलेगी।

अभी तक गिरनार की चोटी पर स्थित भगवान दत्तात्रेय के दर्शन करने जाने के लिए आपको 10 हजार से अधिक सीढ़ियां चढ़कर जाना पड़ता था। लेकिन इस रोप-वे के उदघाटन के बाद तीर्थयात्रियों और बुजुर्गों को सीधे चोटी तक पहुंचने में आसानी रहेगी। अब महज सात मिनट में इस सफ़र को तय किया जा सकेगा।

यही नहीं इस रोप-वे में 24 ट्रॉली लगाई गयी हैं। इसमें एक ट्रॉली में आठ लोग बैठ सकेंगे, जबकि एक बार में 192 यात्री जा सकेंगे। इसमें 6 नंबर का टॉवर सबसे ऊंचा करीब 67 मीटर है जो कि गिरनार की एक हजार सीढ़ी के पास स्थित है। इसकी शुरुआत होने पर जूनागढ़ का गिरनार रोप-वे पर्यटन के क्षेत्र में आकर्षण का प्रमुख केंद्र बन जाएगा।

इस परियोजना के अलावा प्रधानमंत्री मोदी गुजरात के किसानों के लिए ‘किसान सूर्योदय योजना’ का उद्घाटन करेंगे। हाल ही में मुख्यमंत्री विजय रुपाणी के नेतृत्व वाली गुजरात सरकार ने किसान सूर्योदय योजना की घोषणा की थी।

इस योजना के तहत किसान सुबह 5 बजे से रात 9 बजे तक बिजली पा सकेंगे। इस योजना के जरिए 2023 तक पारेषण अवसंरचना स्थापित करने के लिए 3500 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है।

ये भी पढ़े : चक्रव्यूह में चिराग

ये भी पढ़े : चुनाव, धनबल और कानून

इसमें 2020-21 के लिए दाहोद, पाटन, महिसागर, पंचमहल, खेड़ा, तापी, वलसाड, छोटा उदयपुर, आनंद और गिर-सोमनाथ को योजना के तहत शामिल किया गया है। शेष जिलों को 2023 तक चरणबद्ध तरीके से शामिल किया जाएगा।

वहीं यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर के साथ जुड़े पीडियाट्रिक हार्ट हॉस्पिटल का भी उद्घाटन भी पीएम आज करेंगे। साथ ही अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में टेली-कार्डियोलॉजी के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन की शुरुआत करेंगे।

ये भी पढ़े : तेजस्वी ने बताया-इस दिन लालू आएंगे जेल से बाहर

ये भी पढ़े :  चुनावी मैदान में हिट तेजस्वी बदल पायेंगे विधानसभा सीटों के आंकड़े

यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी का 470 करोड़ रुपये की लागत से विस्तार किया जा रहा है। इससे यहां बेड़ों की संख्या 450 से बढ़कर 1251 हो जाएगी। इसके साथ ही ये देश का सबसे बड़ा एकल सुपर स्पेशलिटी कार्डियक शिक्षण संस्थान भी बन जाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com