Monday - 28 October 2024 - 5:01 PM

मतुआ समुदाय के बीच बोले पीएम मोदी- सालों से आना चाहता था ओराकांडी

जुबिली न्‍यूज डेस्‍क 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बांग्लादेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं और आज उनके दौरे का आखिर दिन है। इस दौरान पीएम मोदी ने ओराकांडी के मतुआ समुदाय मंदिर में पूजा-अर्चना की। दरअसल, ओराकांडी वह जगह है जहां मतुआ समुदाय के संस्थापक हरिशचंद्र ठाकुर का जन्म हुआ था। पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि आज उनकी कई सालों की इच्छा पूरी हुई है।

पीएम मोदी ने कहा कि वह साल 2015 की अपनी बांग्लादेश यात्रा के वक्त ही ओराकांडी आना चाहते थे लेकिन आज यह इच्छा पूरी हुई है। बता दें कि आज पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है और बंगाल में भी मतुआ समुदाय का कुछ सीटों पर अच्छा-खासा प्रभाव है। पश्चिम बंगाल में मतुआ समुदाय की आबादी करीब 2 करोड़ है।

Image

मंदिर में दर्शन के बाद मतुआ समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘किसने सोचा था कि भारत का प्रधानमंत्री कभी ओराकांडी आएगा। मैं आज वैसा ही महसूस कर रहा हूं, जो भारत में रहने वाले मतुआ संप्रदाय के मेरे हज़ारों-लाखों भाई-बहन ओराकांडी आकर महसूस करते हैं।’

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘इस दिन की प्रतीक्षा मुझे कई वर्षों से थी, 2015 में जब मैं प्रधानमंत्री के तौर पर पहली बार बांग्लादेश आया था तभी मैंने यहां आने की इच्छा प्रकट की थी। मेरी वो इच्छा आज पूरी हुई है।’

Image

उन्होंने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में ठाकुरनगर में जब मैं गया था, तो वहां मेरे मतुआ भाइयों-बहनों ने मुझे परिवार के सदस्य की तरह प्यार दिया था। विशेष तौर पर बोडो मां का अपनत्व, मां की तरह उनका आशीर्वाद, मेरे जीवन के अनमोल पल रहे हैं।’ पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘मैं बांग्लादेश के राष्ट्रीय पर्व पर भारत के 130 करोड़ भाइयों-बहनों की तरफ से आपके लिए प्रेम और शुभकामनाएं लाया हूं। आप सभी को बांग्लादेश की आज़ादी के 50 साल पूरे होने पर ढेरों बधाई।’

ये भी पढ़े : बांग्लादेशी अखबार के लिए मोदी ने अपने लेख में क्या लिखा है?

ये भी पढ़े : सचिन वाझे को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा, ‘भारत और बांग्लादेश दोनों ही देश अपनी प्रगति से पूरे विश्व की प्रगति देखना चाहते हैं। दोनों ही देश दुनिया में अस्थिरता, आतंक और अशांति की जगह स्थिरता, प्रेम और शांति चाहते हैं। आज भारत और बांग्लादेश के सामने जिस तरह की समान चुनौतियां हैं, उनके समाधान के लिए हरिचंद देव जी की प्रेरणा बहुत अहम है। दोनों देशों का साथ मिलकर हर चुनौती का मुकाबला करना जरूरी है।’

पीएम मोदी ने आगे कहा, ‘आज भारत और बांग्लादेश दोनों देश कोरोना का मजबूती से मुकाबला कर रहे हैं। मेड इन इंडिया वैक्सीन बांग्लादेश के नागरिकों तक भी पहुंचे, भारत इसे अपना कर्तव्य समझ के कर रहा है। ओराकांडी में भारत सरकार लड़कियों के मिडिल स्कूल को अपग्रेड करेगी और भारत सरकार द्वारा यहां एक प्राइमरी स्कूल भी स्थापित किया जाएगा। ये भारत के करोड़ों लोगों की तरफ से हरिचंद ठाकुर जी को श्रद्धांजलि है।’

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com