पॉलिटिकल डेस्क।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम को संबोधित किया। पीएम के कार्यक्रम को सुनने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं सहित 4,000 से अधिक लोग तालकटोरा स्टेडियम में मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि वह एक चौकीदार के रूप में देश के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने यहां विपक्ष पर हमला किया करते हुए कहा कि कुछ लोग सोचते हैं कि जो यूनिफॉर्म पहनते हैं और जिनके गले में सीटी होती है वही चौकीदार हैं लेकिन वास्तव में जो भी पूरी कर्मठता के साथ देश की सेवा में लगा हुआ है वह सभी लोग चौकीदार हैं।
झूठ बोलने के लिए मेमोरी पावर तेज होनी चाहिए
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जो झूठ बोलता है तो उसके लिए पहली शर्त होती है कि उसकी मेमोरी पावर तेज होनी चाहिए। लेकिन वो एक दिन एक आंकड़ा बोले, दिन अगले दिन दूसरा, उनकी झूठ की फैक्ट्री उन्हें पकड़ा देती है की इस झूठ को चलाइये। लेकिन मेमोरी पावर कम होने के कारण वो पकडे जाते हैं।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के झूठ सीजनल होते हैं। सीजन के हिसाब से वो झूठ बोलते हैं, फिर मैदान में छोड़ते हैं और इनका ईको सिस्टम इसे उठाता है. एक तरफ झूठ की फैक्ट्री चली है, रोज नए-नए झूठ आ रहे हैं। आप सत्य पहुंचाने का भरपूर प्रयास कीजिए। सत्य पाने के लिए आप नरेंद्र मोदी ऐप डाउनडोल कीजिए।
नीरव मोदी और विजय माल्या पर दिया बयान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरव मोदी और विजय माल्या पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि जिन्होंने देश को लूटा है, उन्हें पाई-पाई लौटानी पड़ेगी। 2014 से सारी चीजें इकट्ठा करना और समेटने का काम मैं कर रहा हूं। आपकी मदद से जेल के दरवाजे तक तो मैं इन लोगों को ले गया, कुछ जमानत पर हैं और कुछ डेट मांग रहे हैं। कुछ लोग विदेश की अदालतों में कहते हैं कि भारत की जेलों की स्थिति अच्छी नहीं है। अब इनको कोई महल में थोड़ी रखेगा। अंग्रेजों ने गांधी जी को जिस जेल में रखा था, मैं उनको उससे अच्छी जेल नहीं दे सकता।