जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश में कोरोना के हालात बेहद खराब है। आलम तो यह है कि हर दिन तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। हालात इतने ज्यादा खराब हो चुके हैं कि कोरोना अब गांवों में दस्तक देने लगा है। उधर सरकार किसी तरह से कोरोना को काबू करना चाहती है।
इसी बीच देश में कोरोना के हालात पर पीएम नरेंद्र मोदी ने उच्चस्तरीय बैठक की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा है कि घर-घर जाकर कोविड टेस्ट किए जाने की बात कही है।
हाल के दिनों में कोरोना गांव तक पहुंच गया है। इसको लेकर पीएम मोदी ने कहा कि गांवों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाई जाएं और आशा कार्यकर्ताओं से मिलकर कोविड की लड़ाई में तेजी लाई जाए।
Delhi: PM Narendra Modi chaired a high-level meeting on the #COVID19 related situation and vaccination today. pic.twitter.com/pbrMdJtSRy
— ANI (@ANI) May 15, 2021
पीएम ने कहा कि गांवों में डोर-टू-डोर टेस्टिंग और ऑक्सीजन सप्लाई का इंतजाम किया जाए। हालांकि इस दौरान वेंटिलटर्स का इस्तेमाल नहीं होने पर उन्होंने नाराजगी जताई है।
PM directed that a distribution plan for ensuring oxygen supply in rural areas should be worked out, including through provision of Oxygen Concentrators: PMO
— ANI (@ANI) May 15, 2021
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के आंकड़े राज्य सरकारे न छिपाएं । इसके साथ ही पीएम ने अब गांवों पर हो फोकस करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में ऑक्सिजन सप्लाई सुनिश्चित करने के लिए एक डिस्ट्रीब्यूशन प्लान तैयार किया जाए, जिसमें ऑक्सिजन कंसन्ट्रेटर्स का भी प्रावधान हो।
मोदी ने कुछ राज्यों में धूल फांक रहे वेंटिलेटर्स की रिपोर्ट्स पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने फौरन केंद्र सरकार की ओर से मुहैया कराए गए वेंटिलेटर्स के इंस्टॉलेशन और ऑपरेशन का ऑडिट करने को कहा है।
Discussed a number of issues during today’s review meeting on COVID-19, including scaling up testing in areas with high TPR, preparing localised containment strategies, augmenting health capacities in rural areas and ramping up the speed of vaccination. https://t.co/ysQmtDiZAQ
— Narendra Modi (@narendramodi) May 15, 2021