Saturday - 26 October 2024 - 4:24 PM

भारतीय सेना को मिला एक और युद्धक टैंक, जानिये क्या है खासियत

जुबिली न्यूज़ डेस्क

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज तमिलनाडु और केरल के दौरे पर है। अपने इस दौरे पर तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई पहुंचे पीएम मोदी ने एक ताकतवर टैंक भारतीय सेना को सौंपा है,जोकि एक युद्धक टैंक है।

युद्धक टैंक अर्जुन (एमके-1ए) की चाबी पीएम ने सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे को सौंपी गई है। इसके साथ ही भारतीय सेना की ताकत में और भी इजाफा हो गया। साथ ही सेना में अब 118 उन्नत अर्जुन टैंक शामिल किए जाएंगे। तो आइये जानते हैं। इस युद्धक टैंक की खासियत को जोकि स्वदेश में निर्मित हुआ है।

चेन्नई में आयोजित एक समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने इस टैंक की सलामी भी स्वीकार की। इस टैंक की सबसे ख़ास बात ये हैं कि इस टैंक को पूरी तरह से देश में निर्मित किया गया है।

इसमें डीआरडीओ के यहां स्थित युद्धक वाहन अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान की अहम भूमिका में। स्वदेश में निर्मित इस टैंक के उन्नत संस्करण का निशाना अचूक बताया जा रहा है, इसकी वजह से भारतीय सेना की जमीन पर मारक क्षमता को और ज्यादा मजबूती मिलेगी।

इस टैंक के डिजाईन को डीआरडीओ के चेयरमैन जी. सतीश रेड्डी ने तैयार किया है।उन्होंने पीएम मोदी की तरफ से अर्जुन एमके-1ए को देश को समर्पित करने का फैसला लेने की प्रशंसा की है। रक्षा शोध व विकास सचिव की भी जिम्मेदारी संभाल रहे रेड्डी ने बताया कि इस टैंक के नए संस्करण में 71 अतिरिक्त फीचर जोड़े गए हैं, जो इसे दुनिया के सभी श्रेष्ठ टैंकों के समकक्ष खड़ा करते हैं।

ये भी पढ़े : ग्रेटा टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी

इस टैंक की फायर पावर क्षमता को डीआरडीओ ने काफी बढ़ाया है। इसमें  नई टेक्नोलॉजी का ट्रांसमिशन सिस्टम है। इसकी वजह से अर्जुन टैंक आसानी से अपने लक्ष्य को ढूंढ लेगा। इसके साथ ही ये टैंक युद्ध के मैदान में बिछाई गई माइंस हटाकर आसानी से आगे बढ़ने में सक्षम है। यही नहीं केमिकल अटैक से बचने के लिए इसमें स्पेशल सेंसर लगाये गये हैं।

ये भी पढ़े : पैंगोंग झील से पीछे हटने लगी सेना

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com