जुबिली न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका की अपनी राजकीय यात्रा में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और उनकी पत्नी जिल बाइडन को कुछ दुर्लभ वस्तुएं उपहार में दीं. बाइडन और प्रथम महिला की तरफ से भी पीएम मोदी को कुछ खास उपहार दिए जाएंगे.
जिसमें 20वीं शताब्दी की शुरुआत की हाथ से बनी प्राचीन अमेरिकी पुस्तक ‘गैली’, एक विंटेज (प्राचीन) अमेरिकी कैमरा और अमेरिकी वन्यजीव फोटोग्राफी की एक (हार्डकवर) पुस्तक होगी. पीएम मोदी द्वारा अमेरिका राष्ट्रपति को दिया गया तोहफा कई मायनों में खास है, तो चलिए जानते हैं उनके बारे में:
ग्रीन डायमंड
पीएम मोदी ने जिल बाइडेन को तोहफे में ग्रीन डायमंड दिया. लैब में विकसित 7.5 कैरेट का हरे रंग का हीरा यह हीरा पृथ्वी से खोदे गए हीरों के रासायनिक और ऑप्टिकल गुणों को दर्शाता है. यह पर्यावरण के अनुकूल भी है, क्योंकि इसके निर्माण में सौर और पवन ऊर्जा जैसे पर्यावरण-विविध संसाधनों का उपयोग किया गया है. ग्रीन डायमंड को अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करके सटीकता और देखभाल के साथ तराशा गया है. यह प्रति कैरेट केवल 0.028 ग्राम कार्बन उत्सर्जित करता है और जेमोलॉजिकल लैब, आईजीआई द्वारा प्रमाणित है.
चंदन की लकड़ी से बना बॉक्स
चंदन की लकड़ी से बने खास बक्से को जयपुर के एक विशेषज्ञ शिल्पकार द्वारा हस्तनिर्मित किया गया है. कर्नाटक के मैसूर में पाए जाने वाले चंदन में जटिल रूप से नक्काशीदार वनस्पतियों और जीवों के पैटर्न हैं.राजस्थान में चंदन की लकड़ी पर नक्काशी एक प्राचीन कला है जो पीढ़ी दर पीढ़ी चली आ रही है. बेहतरीन शिल्प कौशल का एक नमूना तैयार करने के लिए कारीगर ने कुशलतापूर्वक अपनी कहानी का एक अंश और जुनून को इस काम में शामिल किया है.
ये भी पढ़ें-हनी सिंह ने क्यों कहा-मैं बहुत डरा हुआ हूं?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लंदन के फेबर एंड फेबर लिमिटेड द्वारा प्रकाशित और यूनिवर्सिटी प्रेस ग्लासगो में मुद्रित पुस्तक ‘द टेन प्रिंसिपल उपनिषद’ के पहले संस्करण की एक प्रति राष्ट्रपति जो बाइडेन को उपहार में दी.
पीएम मोदी ने जो बाइडन को गिफ्ट की 10 खास चीजें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति जो बाइडन को कुछ कास चीजें गिफ्ट की हैं. पीएम मोदी ने पंजाब का घी, राजस्थान का हाथ से बनाया हुआ 24 कैरेट हॉलमार्क वाला सोने का सिक्का, 99.5 कैरेट चांदी का सिक्का, महाराष्ट्र का गुड़, उत्तराखंड का चावल, तमिलनाडु का तिल, कर्नाटक के मैसूर का चंदन का टुकड़ा, पश्चिम बंगाल के कुशल कारीगरों द्वारा हस्तनिर्मिती चांदी का नारियल, गुजरात का नामक, भगवान गणेश की मूर्ति के साथ दीपक दिया है.
ये भी पढ़ें-मणिपुर हिंसा पर सोनिया गांधी ने क्या दिया रिएक्शन ?