जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह महामारी देश का एक अदृश्य दुश्मन है लेकिन हम सबको मिलकर इससे लड़ना होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत हार नहीं मानने वाला देश है और मुझे पूरा यकीन है कि भारत इस महामारी का डटकर सामना करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना परीक्षा ले रहा है लेकिन हम हारेंगे नहीं। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि देश की तकलीफों का एहसास भी है और इसे महसूस भी कर रहूं, सरकार सारे गतिरोधों को दूर करने में जुटी हुई है।
ये भी पढ़े:पेट्रोल- डीजल के दाम फिर तोड़ रहे रिकॉर्ड, कीमतों में भारी उछाल
ये भी पढ़े: पत्रकारों और उनके परिजनों का काेरोना इलाज कराएगी शिवराज सरकार
8th instalment under #PMKisan is being released. Watch. https://t.co/aTcCrilMKE
— Narendra Modi (@narendramodi) May 14, 2021
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि की 8वीं किस्त जारी कर दी है। इसके तहत 9.5 करोड़ लाभार्थी किसान परिवारों के लिए 19,000 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जारी की गई है। यानी अब 9.5 करोड़ किसान परिवारों के बैंक खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के 2000 रुपये पहुंचेगे।
ये भी पढ़े:धीमी पड़ने लगी कोरोना की रफ्तार, एक दिन में आए इतने नए केस
ये भी पढ़े:यूपी में 20 से मिलेगा मुफ्त राशन, 31 मई तक होगा वितरण
दिसंबर 2018 में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत देश के छोटे व सीमांत किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है। इस योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिल सकता है जिनके पास 2 हेक्टयर या उससे कम खेती की जमीन हो।
आज अक्षय तृतिया का पावन पर्व है, कृषि के नए चक्र की शुरुआत का समय है और आज ही करीब 19 हज़ार करोड़ रुपए किसानों के बैंक खातों में सीधे ट्रांसफर किए गए हैं।
इसका लाभ करीब-करीब 10 करोड़ किसानों को होगा।
बंगाल के किसानों को पहली बार इस सुविधा का लाभ मिलना शुरू हुआ है: PM
— PMO India (@PMOIndia) May 14, 2021
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में ऑक्सीजन प्लांट लग रहे हैं और जल्द ही हालात पर काबू पा लिया जाएगा। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम-किसान) के तहत वित्तीय लाभ की आठवीं किस्त जारी की।
ऐसे चेक करें अपने खाते की जानकारी
1. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
2. वेबसाइट के राइट साइड में दिए ‘Farmers Corner’ पर क्लिक करें।
3. ‘Farmers Corner’ के ठीक नीचे ‘Beneficiary Status’ का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
4. फिर नया पेज खुलेगा जहां आपको आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर में से किसी एक विकल्प को चुनना होगा।
5. जो भी विकल्प आपने चुना होगा उसका नंबर भरें और ‘Get Data’ पर क्लिक करें, आपको अपने सभी किश्तों की जानकारी मिल जाएगी।