Friday - 8 November 2024 - 4:07 AM

महिला दिवस पर पीएम मोदी ने दिया तोहफा, 100 रुपए घटा LPG सिलेंडर का दाम

जुबिली न्यूज डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है. पीएम मोदी ने शुक्रवार एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की की छूट देने का एलान किया है.

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा. यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला दिवस के अवसर पर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर महिलाओं को बधाई दी और इसके साथ ही ऐलान किया कि एलपीजी सिलेंडर के दाम 100 रुपये कम कर दिए गए हैं. इस ऐलान के बाद अब सिलेंडर की कीमतें देशभर में 100 रुपये कम हो जाएंगी. होली और आगामी लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार के ये बड़ा फैसला है. इससे पहले बीते साल दिवाली से पहले सरकार की ओर से LPG Cylinder की कीमतों में कटौती की गई थी. 

PM Modi ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है. इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा.’ पोस्ट में आगे कहा गया कि रसोई गैस को और अधिक किफायती बनाकर, हमारा लक्ष्य परिवारों की भलाई का समर्थन करना और एक स्वस्थ वातावरण सुनिश्चित करना भी है. यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए ‘Ease of Living’ सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है.

राजधानी दिल्ली 903 रुपये 803 रुपये

कोलकाता 929 रुपये 829 रुपये

मुंबई 902.50 रुपये 802.50 रुपये

चेन्नई 918.50 रुपये 818.50 रुपये

लखनऊ 940.50 रुपये 840.50 रुपये

गौरतलब है कि गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक के नतीजों का ऐलान करते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल की ओर से इस बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी शेयर की गई थी. इसमें उन्होंने बताया था कि अब पीएम उज्‍ज्‍वला योजना के तहत 31 मार्च 2025 तक सब्सिडी दी जाएगी, जो कि 300 रुपये प्रति सिलेंडर है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com