जुबिली न्यूज डेस्क
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल पहुंच गए हैं. वे वायुसेना के विमान से राजा भोज विमानतल पहुंचे. पीएम मोदी यहां भोपाल-इंदौर, भोपाल-जबलपुर वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. पीएम मोदी यहां ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे. भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होने वाले इस कार्यक्रम में देश के 543 लोकसभा क्षेत्र से बूथ विस्तारक बुलाए गए हैं.
पीएम मोदी 3 हजार से ज्यादा बूथ विस्तारकों से सीधा संवाद करेंगे. इसके अलावा वे देश के 10 लाख बूथों पर डिजिटल रैली को संबोधित करेंगे. यहां मध्य प्रदेश के 64 हजार बूथों पर पीएम का सम्बोधन होगा. कार्यक्रम के बाद पांच चुनावी राज्यों के चिन्हिंत इलाकों में कार्यकर्ता रवाना होंगे.
बता दें कि खराब मौसम को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में मामूली बदलाव किए गए हैं. अब वह बरकतुल्लाह यूनिवर्सिटी के बजाय सीधे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचें. यहां से वह भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
ये भी पढ़ें-नासा को मिली बड़ी सफलता, अब पेशाब और पसीने से बना पानी पिएंगे अंतरिक्ष यात्री
वंदे भारत ट्रेनों को पीएम ने दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से भोपाल- इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस समेत पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस, गोवा (मडगांव)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पीएम मोदी ने वर्चुअली हरी झंडी दिखाई.
ये भी पढ़ें-बंगाल में फिर बवाल! 2 गुटों में झड़प, 5 लोगों को मारी गोली, 1 की मौत
पीएम ने बच्चों से की बात
पीएम नरेंद्र मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे, इससे पहले वह वंदे भारत एक्सप्रेस की बोगी के अंदर पहुंचे और यात्रा करने वाले बच्चों और रेलवे के अधिकारियों से चर्चा की.