जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव बेहद करीब है। बीजेपी से लेकर कांग्रेस लगातार जनत के बीच जा रही है और जनसमर्थन मांग रही है। माना जा रहा है कि अगले हफ्ते चुनाव आयोग लोकसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान कर सकती है।
इसको लेकर चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है। दूसरी तरफ राजनीतिक दल भी अपनी तैयारी में जुट गए है। मोदी लगातार राज्यों में जाकर रैली कर रहे हैं जबकि कांग्रेस के राहुल गांधी इस वक्त न्याय यात्रा निकाल रहे हैं लेकिन बीजेपी की तैयारी ज्यादा मजबूत लग रही है।
वहीं पीएम मोदी इस वक्त काफी ज्यादा एक्टिव नजर आ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्वोत्तर राज्य असम के दौरे पर है और वो लोकसभा चुनाव से पहले काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान में जंगल सफारी का लुत्फ उठाया। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो लगातार वायरल हो रहा है और लोग उसपर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो जंगल सफारी के दौरान वह हाथी पर बैठे नजर आए। जबकि वीडियो के अन्य हिस्से में वो जीप से भी काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान का कुछ सफर तय किया। पीएम मोदी आठ मार्च की शाम को काजीरंगा नेशनल पार्क में ही रुके थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर पूर्वोत्तर में हैं। जंगल सफारी के बाद पीएम मोदी अरुणाचल प्रदेश जायेंगे और वहां पर कई परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।
लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है। मोदी के इसके बाद दोपहर में जोरहाट पहुंचकर महान अहोम सेनापति लचित बोरफुकन की 125 फुट ऊंची प्रतिमा ‘स्टैच्यू ऑफ वेलर’ (बहादुरी की प्रतिमा) का उद्घाटन करेंगे।