Tuesday - 29 October 2024 - 5:21 PM

CBSE 10वीं की परीक्षा रद्द,12वीं के पेपर्स भी टाले गए

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते संकट के बीच CBSE की परीक्षाओं को लेकर मोदी सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। जानकारी के मुताबिक CBSE 12वीं की परीक्षाओं को टाल दिया गया है, जबकि 10वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है।

CBSE बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित या रद्द करने को लेकर सरकार ने एक बैठक कर इसपर फैसला लिया है । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी CBSE बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बैठक की है

इस अहम बैठक में शिक्षा मंत्री, सचिव और अन्य महत्वपूर्ण अधिकारियों के शामिल होने की बात कही जा रही है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को कहा था कि स्थगित या रद्द करने को लेकर अभी कोई फैसला नहीं किया है।

ये भी पढ़े: कोरोना जांच करा बोले अखिलेश- सरकार ने ढिंढोरा क्यों पीटा

बता दे कि कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में तेजी से वृद्धि के मद्देनजर 10वीं और 12वीं कक्षाओं की आगामी बोर्ड परीक्षाओं को रद्द किए जाने की मांग कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों, राजनीतिक दलों और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी की थी।

ये भी पढ़े: कोरोना से लड़ाई में क्या भूमिका निभा रही है योगी सरकार

ये भी पढ़े: ऑफिस पहुंचा कोरोना तो CM योगी ने खुद को किया आइसोलेट 

बता दे की  CBSE के अधिकारियों ने ‘अभी तक’ की योजना में किसी भी तरह के बदलाव से इनकार किया और जोर दिया कि परीक्षा केंद्रों में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि कर सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने की व्यवस्था की जा रही है।

ये भी पढ़े: साहेबान! जनता कराह रही, संभालो नहीं तो पश्चाताप भी नहीं कर पाओगे

आदेश के मुताबिक, 4 मई से 14 जून तक होने वाली 12वीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है. 1 जून को एक और बैठक होगी, जिसमें तब के हालात को देखते हुए फैसला लिया जाएगा। अगर परीक्षाएं होंगी तो 15 दिन पहले ही छात्रों को सूचित कर दिया जाएगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com