जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। बांग्लादेश में आम चुनाव हो गया है। उम्मीद के मुताबिक शेख हसीना ने शानदार जीत दर्ज की है और पांचवीं बार पीएम के तौर शपथ लेने वाली है।
उनकी इस शानदार जीत पर पीएम मोदी ने उनको फोन कर चुनावी जीत की बधाई दी है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री शेख हसीना से बात की और संसदीय चुनावों में लगातार चौथी बार ऐतिहासिक जीत पर उन्हें बधाई दी। मैं बांग्लादेश के लोगों को भी सफल चुनाव के लिए बधाई देता हूं। हम बांग्लादेश के साथ अपनी साझेदारी को और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ‘.
वहीं शेख हसीना ने चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद मीडिया से बातचीत में भारत को लेकर बड़ा बयान दिया था और कहा था कि भारत को सच्चा दोस्त बताया। उन्होंने कहा, कि ‘भारत बांग्लादेश का बहुत अच्छा और सच्चा दोस्त है। उन्होंने 1971 और 1975 में हमारा समर्थन किया। हम भारत को अपना पड़ोसी मानते है।
मैं वास्तव में इस बात की सराहना करती हूं कि भारत के साथ हमारे अद्भुत संबंध हैं’। इस दौरान एक बार फिर उन्होंने भारत और बांग्लादेश के बीच के संबंधों को भविष्य में और ऊंचाइयों पर पहुंचाने के अपने संकल्प को दोहराया।
शेख हसीना ने 2041 तक बांग्लादेश को एक विकसित राष्ट्र बनाने का अपना विजन भी मीडिया के सामने रखा। बता दें कि शेख हसीना ने बांग्लादेश के राष्ट्रीय चुनावों में अपनी पार्टी आवामी लीग की ऐतिहासिक जीत दर्ज की है और बतौर पीएम एक बार फिर बांग्लादेश की सत्ता संभालने जा रही है।