जुबिली स्पेशल डेस्क
देश में एक बार फिर कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। आलम तो यह है कि पिछले 24 घंटे में नए मामले 26 हजार के पार पहुंच गए है। इस वजह से सरकार की भी नींद उड़ गई है।
इसको देखते हुए पीएम मोदी ने एक बार फिर मुख्यमंत्रियों के बैठक करेगे। जानकारी के मुताबिक यह बैठक 17 मार्च को होगी। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी इस बैठक में कोरोना के बढ़ते मामले और वैक्सीनेशन को लेकर राज्यों के सीएम से बात करेगे।
इसके आलावा पीएम मोदी कोरोना से अबतक की लड़ाई और वैक्सीनेशन अभियान पर फीडबैक ले सकते हैं। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से होगी।
ये भी पढ़े: तमाम विरोध के बावजूद अकेले नहीं है वसीम रिजवी
क्या है कोरोना के ताजा हालात
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 26,291 नए मामले सामने आए हैं। इस वजह से देश में कोरोना के मामले अब 1,13,85,339 तक पहुंच गए है। इसके आलावा 118 लोगों की जान भी चली गई है। इतना ही नहीं कुल मौतों की संख्या 1,58,725 हो गई है।
ये भी पढ़े: आस्ट्रेलिया में सड़क पर क्यों उतरी महिलाएं ?
ये भी पढ़े: केरल चुनाव: नहीं मिला टिकट तो महिला नेता ने मुंडवा लिया सिर
पंजाब में कोरोना के हालात फिर से बेकाबू होते दिखायी पड़ रहे हैं। इस वजह से वहां पर स्कूलो को फिर से बंद करने का फैसला किया गया है। इसके साथ ही बोर्ड परीक्षाओं को भी टाल दिया गया है।