Friday - 25 October 2024 - 8:21 PM

…और कांग्रेस ने PM मोदी के जन्मदिन को ऐतिहासिक बना दिया

  • PM मोदी के जन्मदिन पर युवाओं की महाहुंकार

जुबिली न्यूज़ डेस्क

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज 70 वर्ष के हो गए। पीएम मोदी ने अपने छह वर्ष के कार्यकाल में कई ऐसे ऐतिहासिक फैसले लिए हैं जिसकी वजह से उनका नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। लेकिन उनके इस जन्मदिन पर कुछ ऐसा हो रहा है जो उन्हें पसंद तो नहीं आ रहा होगा लेकिन यह भी अपने आप में एक एतिहासिक घटना ही है।

दरअसल बात यह है कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन को देश का युवा बेरोजगार दिवस के रूप में मना रहा है। सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक सभी जगह बेरोजगारी का मुद्दा जोरशोर से उठाया जा रहा है।

युवाओं के इस आन्दोलन को कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों का पूरा समर्थन मिल रहा है। कांग्रेस के छात्र नेता तो देशभर में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और प्रशासन के साथ संघर्ष कर रहे हैं। कई जगह इन युवाओं पर लाठीचार्ज भी किया गया है और सैकड़ों लोगों को पुलिस हिरासत में रखा गया है।

इलाहाबाद में महासचिव विवेकानंद पाठक, NSUI के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव, जिला अध्यक्ष बालकिशुन पटेल, संजय तिवारी, सुरेश यादव समेत कई नेताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले जाया गया है।

वहीं गोरखपुर में सेवायोजन कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ताला जड़ दिया है। बनारस में भी बरोजगार युवा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर प्रदर्शन किया।

इसके आलावा सोशल मीडिया पर भी #NationalUnemploymentDay, #राष्ट्रीय_बेरोजगार_दिवस और जुमला दिवस ट्रेंड हो रहा है। युवा वीडियो पोस्ट करके और मजेदार मीम्स के जरिए सरकार पर तंज कास रहे हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी ट्वीट में एक खबर का हवाला देते हुए हुए लिखा कि, यही कारण है कि देश का युवा आज #राष्ट्रीय_बेरोजगारी_दिवस मनाने पर मजबूर है। रोज़गार सम्मान है। सरकार कब तक ये सम्मान देने से पीछे हटेगी?

यह भी पढ़ें : दिवंगत कांग्रेस नेता की पत्नी का आरोप- ऑक्सीजन बंद करने से हुई पति की मौत

राहुल गांधी ने जिस खबर का हवाला दिया उसके मुताबिक, सरकारी पोर्टल पर नौकरियों के लिए एक करोड़ से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है, लेकिन सिर्फ 1.77 लाख नौकरियां ही उपलब्ध हैं।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि, 5 साल संविदा कानून एक काला कानून है। युवाओं की भर्तियों पर ताला लगाना अन्याय है। इस अन्याय के खिलाफ युवा अपना हक मांगने के लिए सड़कों पर उतर रहे हैं तो उनकी बात सुननी चाहिए। आपकी लाठी इस युवा ललकार को दबा नहीं सकती।

कांग्रेस नेताओं के आलावा भी अन्य विपक्षी दलों के नेता युवाओं का समर्थन कर रहे हैं। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी ट्वीट करके युवाओं को समर्थन किया है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, बेरोजगार युवाओं ने बिहार के कृषि मंत्री और सत्ताधारी विधायक से सवाल किया तो जवाब देने की बजाय वो भाग खड़े हुए। युवा अपने हक़-अधिकार और नौकरी-रोजगार के लिए जाग चुका है। 15 वर्षों की NDA सरकार जवाब दे, बिहार के करोड़ों युवा नौकरी से वंचित क्यों है?

अगर नागरिकता कानून के मुद्दे पर चले आन्दोलन को छोड़ दिया जाए तो पिछले कई वर्षों में इस तरह का विरोध प्रदर्शन देखने को नहीं मिला है। इस प्रदर्शन को देखकर स्पष्ट है कि, नरेंद्र मोदी में नायक की छवि देखने वाला युवा अब आक्रोशित है। सरकार के लिए यह चिंता की बात है।

यह भी पढ़ें : स्वास्थ्य मंत्री ने संसद में बताया- कब आयेगी कोरोना वायरस की वैक्सीन

यह भी पढ़ें : इस राज्य में भी 21 सितंबर से नहीं खुलेगा स्कूल

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com