जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाए और आईआईटी स्टेशन पहुंच गए और मेट्रो से नॉन स्टॉप गीता नगर तक यात्रा किए।
पीएम मोदी कानपुर मेट्रो के पहले यात्री बने। वो ठीक 12:50 बजे आईआईटी स्टेशन पहुंचे और मेट्रो से नॉन स्टॉप गीता नगर तक के लिए निकल गए।
इस बीच में कल्याणपुर, एसपीएम, सीएसजेएम विश्वविद्यालय और गुरुदेव कहीं भी मेट्रो नहीं रुकी। ऐसा सुरक्षा कारणों से एसपीजी के निर्देशों पर यूपीएमआरसी ने इसी के हिसाब से प्रबंध किया था।
यह भी पढ़ें : ‘परिवार के लिए करियर कुर्बान करती हैं पत्नियां, कमाई के बाद भी मिले गुजारा भत्ता’
यह भी पढ़ें : लुधियाना ब्लास्ट का मास्टरमाइंड जर्मनी में गिरफ्तार, कई और शहर थे निशाने पर
यह भी पढ़ें : बीजेपी सांसद ने कहा-सरपंच 15 लाख तक भ्रष्टाचार करे तो शिकायत मत करो
आईआईटी स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीपीसीएल की एक परियोजना का मॉडल भी देखा। फिर एस्कलेटर के जरिए प्रथम तल पर गए। वहां कॉनकोर एरिया में 11 पैनलों के जरिए लगाई गई प्रदर्शनी को देखा।
इस प्रदर्शनी में मेट्रो का इतिहास दिया गया है। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह परियोजना की शुरुआत हुई और कोविड काल में भी किस तरह संघर्ष करते हुए परियोजना ने दो साल से भी कम अवधि में आईआईटी से मोती झील तक 9 किलोमीटर के ट्रैक और स्टेशन का निर्माण पूरा कर लिया गया।
प्रदर्शनी में एक मेट्रो रेल का एक मॉडल भी रखा गया है, जिसमें यह दिखाया गया है कि किस तरह यह ट्रेन कैसे-कैसे आगे बढ़ेगी।
प्रदर्शनी देखने के बाद प्रधानमंत्री आईआईटी स्टेशन के द्वितीय तल पर गए जहां प्लेटफॉर्म पर खड़ी मेट्रो में सवार हुए। वहां से मेट्रो में बैठकर गीतानगर के लिए निकले। बीच में कहीं भी ट्रेन नहीं रोकी गई।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस स्थापना दिवस पर सोनिया गांधी फहरा रही थीं झंडा और फिर…देखें वीडियो
यह भी पढ़ें : सौरभ गांगुली हुए कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती
यह भी पढ़ें : ABP-C Voter Survey: पंजाब में किसकी बनेगी सरकार?