जुबिली न्यूज डेस्क
जाने माने कवि कुमार विश्वास की बेटी की दो दिन पहले शादी हुई थी। बेटी की शादी डेस्टिनेशन वेडिंग थी इसलिए चंद मेहमानों के बीच में ही शादी समारोह रखा गया था। वहीं अब कुमार विश्वास ने बेटी और दमाद के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन रखा है। जिसमें तमाम हस्तियों ने शिरकत की है। जिसमें में पीएम मोदी भी शामिल हुए. चलिए देखते हैं कौन-कौन गया।
कुमार विश्वास की बेटी के वेडिंग रिसेप्शन में मोदी जी, अब तो राज्यसभा सीट पक्की है..!! pic.twitter.com/iNOO9hnvfE
— ocean jain (@ocjain4) March 6, 2025
पीएम मोदी ने भी की शिरकत
इतना ही नहीं रिसेप्शन में रौनक तो तब जमी तब प्रधानमंत्री मोदी ने शिरकत की जी हां, प्रधानमंत्री मोदी भी रिसेप्शन में आए और उन्होंने नव विवाहित कपल को आशीर्वाद दिया। आपको बता दें कि कुमार विश्वास की बेटी अग्रता ने गाजियाबाद के डीपीएस से पढ़ाई की है।
इसके बाद उन्होंने ब्रिटेन में बिजनेस स्कूल में एडमिशन लिया। अग्रता ने नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से फैशन मार्किटिंग में मास्टर ड्रिगी ले अपनी खुद की डिजिटल खिलाड़ी नाम की कंपनी खोली है।
ये भी पढ़ें-गोयल क्रिकेट अकादमी बनी वी-प्रो स्पोर्ट्स चैंपियंस कप U-19 की विजेता
सितारों से सजी शाम
वहीं रिसेप्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुमार विश्वास ने बेटी अग्रता और दमाद के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया है। इस रिसेप्शन में तमाम राजनेता फिल्म स्टार्स और नामी हस्तियों को देखा गया।
इतना ही नहीं रिसेप्शन में तो कुछ कटेंट किएटर्स और यूट्यूबर्स को भी देखा गया। विनय शर्मा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नामी सिंगर बी प्राक, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम कर चुके शैलेंद्र लोढ़ा, चिराग पासवान, उमेश गौतम, बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री भी अग्रता के रिसेप्शन में नजर आए।