स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को किया है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश डिफेंस मैन्युफेक्चरिंग का सबसे बड़ा हब बनने वाला है।
पीएम मोदी ने दोहरी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मैं बतौर प्रधानमंत्री और बतौर सांसद यहां पर सबका स्वागत करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि यह एक्सपो भारत का सबसे बड़ा एक्सपो है, जो कि ऐतिहासिक है।
Prime Minister Narendra Modi arrives in Lucknow where he will preside over the inaugural ceremony of the DefExpo 2020, today. Union Defence Minister Rajnath Singh, Governor Anandiben Patel and Chief Minister Yogi Adityanath welcome him at the airport. pic.twitter.com/axbOD62N54
— ANI UP (@ANINewsUP) February 5, 2020
उन्होंने कहा कि भारत आज दुनिया में 21वीं सदी की अगुवाई कर रहा है। पीएम मोदी को उम्मीद है कि भारत के युवाओं को मेक इन इंडिया में योगदान करने का अवसर मिलेगा, जिससे रोजगार के नए अवसर बन सकेगे। पीएम ने आगे कहा कि सुरक्षा और रक्षा के क्षेत्र में भारत बड़ी भूमिका के साथ आगे बढ़ रहा है, इससे भारत का विश्वास बढ़ेगा।
दुनिया की दूसरी बड़ी आबादी,
दुनिया की दूसरी बड़ी सेना और दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र,
कब तक सिर्फ और सिर्फ Import के भरोसे रह सकता था: PM @narendramodi— PMO India (@PMOIndia) February 5, 2020
मोदी ने कहा कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने डिफेंस के मसले पर काम किया, इसके बाद उनकी सरकार आगे बढ़ा रही है। 2014 तक सिर्फ 217 डिफेंस लाइसेंस जारी किए गए थे, लेकिन हमारी सरकार आने के बाद ये संख्या 460 तक पहुंच गई है।
बता दें कि पहले डिफेंस एक्सपो दिल्ली में होता था
- 2016 में गोवा में हुआ था। पर्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री भी रहे थे
- 2018 में डिफेंस एक्सपो तमिलनाडु में हुआ था, तब रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण थी
- सीतारमण तमिलनाडु से हैं। इस साल होने वाला डिफेंस एक्सपो लखनऊ में हो रहा है।
- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से ही सांसद हैं
Defence Minister Rajnath Singh at the inaugural ceremony of the #DefExpo 2020: We want to make India a defence manufacturing hub pic.twitter.com/MLzBL2SxgT
— ANI UP (@ANINewsUP) February 5, 2020