जुबिली न्यूज डेस्क
जी-20 सम्मेलन में आ रहे विदेशी राष्ट्राध्यक्षों और प्रतिनिधियों का स्वागत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रगति मैदान में बने ‘भारत मंडपम’ पहुंच चुके हैं.राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी जी-20 सम्मेलन में आने वाले सभी विदेशी प्रतिनिधियों का स्वागत किया है.
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि उन्हें उम्मीद है कि भारत की अध्यक्षता में हो रहा ये सम्मेलन सफल होगा.
Prime Minister @narendramodi arrives at Bharat Mandapam for the G20 Leaders' Summit#G20India2023 | #G20SummitDelhi | #G20Summit | @g20org | #G20India pic.twitter.com/xvQZL0tXud
— All India Radio News (@airnewsalerts) September 9, 2023
आज का कार्यक्रम
दिल्ली के प्रगति मैदान में बने भारत मंडपम में कार्यक्रम सवेरे 9.30 बजे से शुरू होगा, जहां विदेश से आए नेता पहुंचेंगे.पहला सेशन ‘वन अर्थ’ पर होगा जिसके बाद कई द्विपक्षीय वार्ताएं होनी हैं. इसके बाद ‘वन फैमिली’ शीर्षक का दूसरा सेशन होगा.आज ब्रिटेन, इटली, जापान और जर्मनी के राष्ट्राध्यक्षों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की द्विपक्षीय वार्ता होगी. शाम के सात बजे के बाद रात्रिभोज के लिए सभी नेता एक बार फिर एकजुट होंगे.