जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। बिहार की सियासत में लगातार उठापटक देखने को मिल रही है। नीतीश कुमार ने लालू से अपना रिश्ता तोड़ लिया है और बीजेपी ने फिर से नया रिश्ता कायम कर लिया है।
नीतीश कुमार ने बीजेपी की मदद से फिर से सीएम बन गए लेकिन एक महीने से ज्यादा का वक्त गुजरने के बावजूद अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं किया गया है।
ऐसे में उनकी सरकार को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। दूसरी तरफ बिहार में जब से नई सरकार बनी है तब से बीजेपी वहां पर ज्यादा एक्टिव हो गई है। इस बीच पीएम मोदी तीसरी बार पीएम बनने के लिए लगाातर जनता के बीच जा रहे हैं।
इसी रणनीति के तहत पीएम मोदी और नीतीश कुमार एक साथ मंच साझा करते हुए नजर आयेंगे। दरअसल पीएम मोदी आज पश्चिम बंगाल और बिहार दौरे पर हैं और दोनों ही राज्यों में करोड़ों की सौगात देने जा रहे हैं।
वहीं, बिहार में एनडीए की सरकार बनने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं। इतना ही नहीं करीब डेढ़ साल बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पीएम मोदी एक साथ नजर आयेंगे।
इस दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर दोनों के बीच बातचीत होने की संभावना है। इससे पहले 12 जुलाई 2022 को दोनों एक साथ बिहार में मंच साझा करते नजर आए थे।
उस वक्त बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री साथ नजर आए थे। प्रधानमंत्री पटना में यूनिटी मॉल का भी शिलान्यास आज करेंगे। जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी शाम 5.15 मिनट पर बेगूसराय पहुंचेंगे। माना जा रहा है कि उनके साथ नीतीश कुमार मौजूद रहेंगे।