जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। पूरे देश में (22 अप्रैल) को ईद और अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जा रहा है। ईद के दिन लोग मस्जिदों में जा रहे हैं जबकि अक्षय तृतीया के अवसर पर मंदिरों में भारी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशवासियों को ईद-उल-फितर और अक्षय तृतीया की बधाई दी है।
ईद की बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारे समाज में सद्भाव और करुणा की भावना को आगे बढ़ाया जाए. मैं सभी के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं।
वहीं, तमाम और नेताओं ने भी ईद और अक्षय तृतीया पर जनता को शुभकामनाएं दी हैं। वहीं बिहार की राजधानी में ईद की धूम देखने को मिल रही है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी देशवासियों को ईद की बधाई दी। उन्होंने कहा “ईद-उल-फितर पर सभी देशवासियों, विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों-बहनों को मैं बधाई देती हूं।
ईद-उल-फ़ित्र पर सभी देशवासियों विशेष रूप से मुस्लिम भाइयों-बहनों को मैं बधाई देती हूं। प्रेम और करुणा का पर्व ईद हमें दूसरों की मदद करने का संदेश देता है। आइए, जश्न के इस मुबारक मौके पर हम सभी समाज में भाईचारा और आपसी सौहार्द को बढ़ाने की राह पर आगे बढ़ने का संकल्प लें।
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 22, 2023
प्रेम और करुणा का पर्व ईद हमें दूसरों की मदद करने का संदेश देता है. आइए, जश्न के इस मुबारक मौके पर हम सभी समाज में भाईचारा और आपसी सौहार्द को बढ़ाने की राह पर आगे बढ़ने का संकल्प लें”।
अक्षय तृतीया की बहुत-बहुत बधाई। मेरी कामना है कि दान-पुण्य और मांगलिक कार्य के शुभारंभ की परंपरा से जुड़ा यह पावन पर्व हर किसी के जीवन में सुख, समृद्धि और उत्तम स्वास्थ्य लेकर आए।
— Narendra Modi (@narendramodi) April 22, 2023
स्थानीय मीडिया के अनुसार ईद उल फितर के मौके पर पटना के गांधी मैदान में लोगों ने नमाज अदा की। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मैदान का दौरा किया।
Eid Mubarak to everyone! May this auspicious festival bring peace, happiness & prosperity to all. pic.twitter.com/qLXF8lVX0G
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 22, 2023
उन्होंने सभी को ईट की मुबारकबाद दी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी सभी को ईद के मौके पर देश वासियों को मुबारकबाद दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा ईद मुबारक, यह शुभ त्योहार सभी के लिए शांति, खुशी और समृद्धि लाए।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी ट्विटर के माध्यम से ईद-उल-फितर की मुबारकबाद दी. उन्होंने कहा ईद के खुशी के अवसर पर मेरे साथी नागरिकों को बधाई।
Greetings to my fellow citizens on the joyous occasion of Eid-ul-Fitr.
Eid evokes feelings of fraternity, compassion & sharing in all and strengthens the pluralistic bonds of our people.
May the celebrations usher prosperity and be an opportunity to serve humanity.#EidMubarak pic.twitter.com/zWTuT8VcGH
— Mallikarjun Kharge (@kharge) April 22, 2023
ईद सभी में बंधुत्व, करुणा और साझा करने की भावनाओं को जगाती है और हमारे लोगों के बहुलवादी बंधनों को मजबूत करती है. यह उत्सव समृद्धि लाए और मानवता की सेवा करने का अवसर बने।