जुबिली न्यूज डेस्क
नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी ने दुनिया भर के नेताओं के बीच लोकप्रियता के मामले में अपनी टॉप पोजिशन को एक बार फिर बरकरार रखने में सफलता हासिल की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 76 प्रतिशत की प्रभावशाली अप्रूवल रेटिंग के साथ दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता होने का गौरव कायम रखे हुए हैं.
यह खुलासा अमेरिका स्थित कंसल्टिंग फर्म मॉर्निंग कंसल्ट की हाल ही में जारी ग्लोबल लीडर अप्रूवल रेटिंग से हुआ है. पीएम मोदी के बाद स्विट्जरलैंड राष्ट्रपति एलेन बर्सेट दूसरे स्थान पर हैं, जबकि उनके बाद मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर हैं.
जानें कैसे तैय हुआ पीएम की रेटिंग
मॉर्निंग कंसल्ट की अप्रूवल रेटिंग रैंकिंग में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन 8वें स्थान पर हैं, जबकि ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दुनिया भर के 22 नेताओं के बीच 13वें स्थान पर हैं. पीएम मोदी की ताजा रेटिंग इस महीने की 7 से 13 तारीख तक जुटाए गए आंकड़ों पर आधारित हैं. इस पद्धति में हर देश में वयस्क निवासियों की प्रतिक्रियाओं की सात-दिनों तक चलने वाली औसत की गणना करना शामिल है. इस सर्वे में देश के आधार पर नमूना का आकार अलग-अलग होता है. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी इससे पहले भी रेटिंग में टॉप पर रहे थे.
जानें किसकी रेटिंग कितनी फीसदी
पीएम मोदी के बाद स्विस राष्ट्रपति एलेन बर्सेट की अप्रूवल रेटिंग 60 फीसदी और मैक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुअल लोपेज़ ओब्रेडोर की रेटिंग 59 फीसदी रही. वहीं ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज की रेटिंग 54 फीसदी, इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी की अप्रूवल रेटिंग 52 फीसदी, ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा की अप्रूवल रेटिंग 51 फीसदी रही.
जिन नेताओं की अप्रूवल रेटिंग 50 फीसदी से भी कम रही, उनमें अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (अप्रूवल रेटिंग 40 फीसदी), कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो (अप्रूवल रेटिंग 40 फीसदी), ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक (अप्रूवल रेटिंग 31 फीसदी) और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन (अप्रूवल रेटिंग 26 फीसदी) शामिल हैं.