पॉलिटिकल डेस्क।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के पाटन में रैली करते हुए पीएम ने कहा, मेरे गृह राज्य के लोगों का कर्तव्य है कि ‘‘धरती के पुत्र’’ की देखभाल करें, गुजरात में सभी 26 सीटें मुझे दीजिए। मेरी सरकार सत्ता में वापस आएगी लेकिन अगर गुजरात ने भाजपा को 26 सीटें नहीं दी तो 23 मई को टीवी पर चर्चा होगी कि ऐसा क्यों हुआ।
अपने भाषण के दौरान पीएम ने पाकिस्तान पर एयस्ट्राइक का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान हमारे पायलट अभिनंदन वर्तमान को वापस नहीं करता तो वह ‘कत्ल की रात’’ होती। मैंने पाकिस्तान से कहा कि अगर हमारे पायलट को कुछ हुआ तो तुमको छोड़ेंगे नहीं।
बता दें कि गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर तीसरे चरण के तहत 23 अप्रैल को मतदान होना है, जिसके लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है। इस मौके पर पीएम मोदी ने यहां के पाटन में एक रैली को संबोधित करते हुए अमेरिका से आए एक बयान का हवाल दिया।