- 296 किलोमीटर लंबे हाईवे की ये है खूबियां
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पहले यूपी का कनेक्टिविटी बहुत खराब थी। इस अवसर पर पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी की जमकर तारीफ की है।
उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने यूपी की तस्वीर बदल दी है। पीएम ने पुरानी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले यूपी का कनेक्टिविटी बहुत खराब थी। कानून व्यवस्था बहुत खराब थी, लेकिन योगी जी ने यूपी को पूरी तरह से बदल कर रख दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि बुंदेलखंड के विकास में बहुत बड़ी ताकत यहां के कुटीर उद्योगों की भी है।
पीएम ने कहा, ”बुंदेलखंड के वेदव्यास की जन्मस्थली, हमारी बाईसा लक्ष्मीबाई की धरती पे बेर-बेर आवे को अवसर मिलो, हमें बहुतइ प्रसन्नता हई।”
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi plants a sapling at the site of the inauguration of Bundelkhand Expressway, in Jalaun, Uttar Pradesh.
(Source: DD News) pic.twitter.com/9ldGAsXMRK
— ANI (@ANI) July 16, 2022
आत्मनिर्भर भारत के लिए हमारी सरकार द्वारा इस कुटीर परंपरा पर भी बल दिया जा रहा है। मेक इन इंडिया इसी कुटीर परंपरा से सशक्त होने वाला है। बुंदेलखंड की एक और चुनौती को कम करने के लिए हमारी सरकार निरंतर काम कर रही है। हर घर तक पाइप से पानी पहुंचाने के लिए हम जल जीवन मिशन पर काम कर रहे हैं।
मोदी ने आगे कहा कि आज हमारे देश मे मुफ्त की रेवड़ी बांटकर वोट लेने की कल्चर लाने की भरसक कोशिश हो रही है,रेवड़ी कल्चर वाले आप के लिए कभी एक्सप्रेस वे नही बनवाएंगे, रेवड़ी कल्चर वाले ये सोचते हैं कि वो आपको खरीद लेंगे।
हमारे देश में मुफ्त की रेवड़ी बांटकर वोट बटोरने का कल्चर लाने की कोशिश हो रही है। ये रेवड़ी कल्चर देश के विकास के लिए बहुत घातक है। इस रेवड़ी कल्चर से देश के लोगों को बहुत सावधान रहना है: PM मोदी pic.twitter.com/KVj9bg5mBV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 16, 2022
रेवड़ी कल्चर वालो को हमको हटाना है,हम गरीबो के लिए काम कर रहे हैं,गरीबो के लिए पक्के घर बना रहे हैं,गरीबो किसानों के जीवन को आसान बना रहे हैं,नौजवानों के भविष्य कभी अंधेरे में न रहना पड़े,इसके लिए हम खुद को खपा दे रहे हैं।
इससे पहले सीएम योगी ने कहा कि आज बुंदेलखंड के लिए ऐतिहासिक दिन है. एक्सप्रेस वे यूपी और बुंदेलखंड की अर्थव्यवस्था को नया आयाम प्रदान करेगा।