जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। कोरोना एक बार फिर दस्तक दे रहा है। दरअसल चीन में कोरोना के मामले एक बार फिर रफ्तार पकड़ता हुआ नजर आ रहा है। इस वजह से लॉकडाउन लगा दिया गया लेकिन ये काफी नहीं है क्योंकि प्रतिबंधों की वजह से चीन में अब लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है। लोगों कोरोना प्रतिबंधों के खिलाफ नागरिकों ने सडक़ पर उतरकर बवाल काटा है।
अगर देखा जाये तो चीन में कोरोना का कहर फिर एकाएक रफ्तार पकड़ता दिख रहा है। कोरोना का संक्रमण बेकाबू हो गया है और लोगों की मौत का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है।
वायरस फिर उसी रफ्तार से लोगों को निगल रहा है जैसे पहले हुआ करता था। आलम तो ये हैं कि राजधानी बीजिंग में सोमवार को दो लोगों की मौत हो गई।
जीरो-कोविड पॉलिसी हटाने के बाद ये पहली बार है जब सरकार ने कोरोना से मौतें होने की बात मानी है। कहा तो ये भी जा रहा है कि राजधानी बीजिंग की 70 फीसदी आबादी इस वायरस की जद में आ गई है।
इसके बाद मोदी सरकार भी एलर्ट पर आ गई है। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक हाई लेवल मीटिंग की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह मीटिंग पड़ोसी देश चीन में कोरोना के वजह से बेकाबू हालातों के बीच हुई। इससे पहले गुरुवार दोपहर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने लोकसभा में आज बयान जारी किया।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चीन (China), दक्षिण कोरिया (South Korea) और जापान (Japan) सहित कई देशों में कोरोना के मामलों (Corona Cases) और कोरोना से हुई मौतों (Death from Corona) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना की वजह से दुनिया के कई देशों में खराब हो रही स्थिति पर नजरें बनाए हुए है और हमने अपने यहां पहले से इसके लिए कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।
पीएम मोदी के साथ बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया, स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण, आईसीएमआर के अधिकारी, सिविल एविएशन के अधिकारी, नीति आयोग के वीके पॉल और अन्य मौजूद रहे। बैठक में मौजूदा तैयारियों की समीक्षा की गई और भविष्य की योजनाओं पर चर्चा हुई।