जुबिली स्पेशल डेस्क
इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर शनिवार (16 नवंबर) को हिजबुल्लाह द्वारा बड़ा हमला किया गया है।
हालांकि उस वक्त इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और उनके परिवार का कोई सदस्य घर पर मौजूद नहीं था जबकि दो रॉकेट कैसरा में उनके घर के पास गिरे।
सुरक्षा एजेंसी ने इस हमले को काफी गंभीरत से लिया है और जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा एजेंसी के मुताबिक हमले के समय पीएम और उनका परिवार का कोई सदस्य घर पर मौजूद नहीं था।
वहीं इजरायली राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने इस पूरे मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और हमले की निंदा की और सार्वजनिक क्षेत्र में हिंसा में वृद्धि के खिलाफ चेतावनी दी।
उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम में एक पोस्ट में कहा कि “मैंने अब शिन बेट के प्रमुख से बात की है और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की जल्द से जल्द जांच करने और उनसे निपटने की तत्काल आवश्यकता व्यक्त की है।
ऐसा नहीं है कि ये हमला पहली बार हुआ है। इससे पहले 19 अक्टूबर को इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के घर पर हमला किया गया था।