स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। महेंद्र सिंह धोनी काफी समय से क्रिकेट से दूर है। इसके साथ ही धोनी ने विश्व कप के सेमी फाइनल के बाद से कोई भी मुकाबला नहीं खेला है। इतना ही नहीं उनकी वापसी कब होगी इसके बारे में भी किसी को कुछ भी पता नहीं है।
ऐसे में माही के संन्यास की अटकले भी तेज हो गई। खेल प्रेमियों की उम्मीद थी कि वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली सीरीज में माही की वापसी हो सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
उधर बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली भी माही को लेकर कोई खास जानकारी नहीं दे रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या धोनी अगले साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप की टीम का हिस्सा होंगे तो दादा ने कोई ठोस जवाब नहीं देते हुए केवल इतना कहा कि ‘कृपया धोनी से पूछें।
दादा से एक पत्रकार ने माही को लेकर बड़ा सवाल किया तो उनका सीधा जवाब था, ‘कृपया धोनी से पूछें। उधर माही ने साफ कर दिया है कि वो इस बारे में जनवरी तक वो भी कोई जवाब नहीं देंगे। अब देखना होगा कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान धोनी कब वापसी करते हैं। हालांकि उनकी कमी टीम इंडिया को खल रही है। पंत लगातार सुपर फ्लॉप रहे हैं। ऐसे में माही के अनुभव की टीम इंडिया को सख्त जरूरत लग रही है।