जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी के उन्नाव में बेहद ही बेशर्मी के साथ बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। जहां सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें स्कूल में पढ़ाई के समय एक हेड मास्टर छात्रों के बीच नशे की हालत में दिखाई दे रहा है। नशे की हालत में स्कूल में बच्चों को शिक्षा देने के इस वीडियो के बारे में लोगों का कहना है कि देश का भविष्य कहे जाने वाले नवनिहालों का जीवन अंधकार की ओर बढ़ रहा है।
नशे की हालत में लड़खड़ाता दिखा हेड मास्टर
ये मामला उत्तर प्रदेश के जनपद उन्नाव का है। जहां एक हेड मास्टर छात्रों के बीच पढाई के समय नशे की हालत में लड़खड़ाता हुआ दिखाई दे रहा है। क्या अब उत्तर प्रदेश में शिक्षा के मंदिर की कमान अब नशेड़ी अध्यापकों के हाथों में थमा दी गई है। हालांकि नशे की हालत में स्कूल में बच्चों को शिक्षा देने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं मामला अधिकारी के संज्ञान में आने के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया।
नशेड़ी हेड मास्टर को किया गया निलंबित
वहीं उन्नाव बेशिक शिक्षा अधिकारी संजय तिवारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। जांच समिति का गठन किया गया है और जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर आगे कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। आरोपी शिक्षक सफीपुर क्षेत्र के प्राथमिक पाठशाला कन्या विद्यालय द्वतीय मद्दूखेरा देवगांव का था प्रधानाध्यापक। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें-पठान फिल्म के पोस्टर पर दीपिका की जगह लगाई CM योगी तस्वीर, फिर…