Friday - 25 October 2024 - 9:30 PM

साई लखनऊ में खिलाड़ियों को मिली गुरू शिष्य परंपरा निभाने की सीख

लखनऊ। भारत के दूसरे राष्ट्रपति डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती यानि शिक्षक दिवस भारतीय खेल प्राधिकरण क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के परिसर में मनाया गया जिसमें साई के राष्ट्रीय प्रशिक्षक, राष्ट्रीय शिविर के प्रशिक्षार्थी, एनसीओई केंद्र के प्रशिक्षु, प्रशिक्षकों के अलावा अधिकारियों व कर्मियों ने भाग लिया।

साई लखनऊ के कार्यकारी निदेशक संजय सारस्वत ने खिलाड़ियों को सदा गुरू शिष्य परंपरा निभाने की सीख देते हुए ये समझाया कि एक गुरू की भूमिका एक खिलाड़ी या स्टूडेंट्स के लिए कितनी महत्वपूर्ण होती है।

वरिष्ठ राष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक जितेंद्र सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि एक गुरू व शिक्षक अपने शिष्य के जीवन को एक कुम्हार की तरह ढाल सकता है।

उन्होंनें कहा कि अपने गुरूओं के लिए हमेशा कृतज्ञ होने से ही हम अपने जीवन में आगे बढ़ सकते है। साई लखनऊ के उपनिदेशक डा.शंभू शरण ने भी खिलाड़ियों को उज्जवल भविष्य के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर प्रशिक्षुओं ने अपने गुरूओं को सम्मानित भी किया।इनमें मुख्य हॉकी प्रशिक्षक नीलम कपूर, मुख्य जिम्नास्टिक प्रशिक्षक सुरेंद्र कुमार, हॉकी प्रशिक्षक राशिद खान, हॉकी कोच जय भगवान, एथलेटिक्स से जितेंद्र कुंमार, ओलंपियन एथलीट राम सिंह, ताइक्वांडो कोच दीपक पंत, संध्या व सुजीत बघेल, भारोत्तोलक गोपाल शर्मा, पवन शर्मा, श्रीमती कुलवीर, वरिष्ठ राष्ट्रीय कुश्ती प्रशिक्षक जितेंद्र सिंह, बैडमिंटन कोच देवेंद्र कौशल के अलावा वरिष्ठ प्रशिक्षक व अनुभाग प्रभारी जीएस तिवाना भी मौजूद थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com