Monday - 28 October 2024 - 12:11 PM

मेजबान लखनऊ सहित 17 जिलों के खिलाड़ी अपने बाजुओं का दम-खम दिखाने को तैयार

लखनऊ। मेजबान लखनऊ सहित 17 जिलों के खिलाड़ी लखनऊ में आगामी 14 से 16 जून 2024 तक होने वाली 15वीं उत्तर प्रदेश राज्य पंजा कुश्ती चैंपियनशिप में अपने बाजुओं का दम-खम दिखाकर खिताब पर दांव लगाने उतरेंगे।

उत्तर प्रदेश पंजा कुश्ती एसोसिएशन के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश नॉन ओलंपिक एसोसिएशन व जिला पंजा कुश्ती एसोसिएशन लखनऊ द्वारा आयोजित चैंपियनशिप के मुकाबले चौक स्थित जवाहर लाल नेहरु राष्ट्रीय युवा केंद्र में खेले जाएंगे।

चैंपियनशिप के बारे में जानकारी देते हुए आयोजन सचिव एके सक्सेना (महासचिव, उत्तर प्रदेश नॉन ओलंपिक एसोसिएशन) ने बताया कि इस चैंपियनशिप का उद्घाटन 14 जून को मुख्य अतिथि तरुण गाबा (आईपीएस, पुलिस महानिरीक्षक, लखनऊ रेंज) के करकमलों द्वारा किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप में लखनऊ सहित सहारनपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, कानपुर, प्रयागराज, आजमगढ़, बलिया, हाथरस, हरदोई व खीरी जिले की टीमों से 400 खिलाड़ी पुरुष व महिला दोनों वर्गो में प्रतिभाग करेंगे।

जिला पंजा कुश्ती एसोसिएशन लखनऊ के अध्यक्ष अनिल कुमार श्रीवास्तव व सचिव मुकेश बहादुर ने बताया कि चैंपियनशिप में सब जूनियर, जूनियर, यूथ, सीनियर, मास्टर, ग्रैंड मास्टर व दिव्यांगजन की श्रेणियां मिलाकर कुल 170 वर्गो में मुकाबले खेले जाएंगे। इस चैंपियनशिप का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह 16 जून को आयोजित होगा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com