जुबिली न्यूज़ डेस्क
दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने को लेकर राजनीतिक दलों और नेताओं के बीच जबर्दस्त घमासान मचा हुआ है। एक ओर जहां नेताओं में जुबानी जंग छिड़ी हुई है वहीं दूसरी ओर नागरिकता कानून के खिलाफ चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर भी तनाव बना हुआ है।
दिल्ली के शाहीन बाग में शनिवार को एक बार फिर से फायरिंग होने के बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह का बयान आया है।
संजय सिंह ने इस बयान में भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि चुनाव टालने के लिए बीजेपी दिल्ली में 2 फरवरी को बड़ा बवाल कराने की तैयारी में है। दिल्ली का विधानसभा चुनाव हाथ से निकलते हुए देखकर बीजेपी ने दिल्ली में दंगा करवाने तक की तैयारी कर ली है।
उन्होंने कहा कि इस बवाल और दंगा होने से पहले ही चुनाव आयोग (EC) को सतर्क हो जाना चाहिए क्योंकि गृहमंत्री अमित शाह तो खुद ही हिंसा फैलाने में शामिल हैं, तो उनसे तो आप उम्मीद कर नहीं सकते। चुनाव आयोग निष्पक्षता के साथ दिल्ली में चुनाव कराना चाहता है तो उसको इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए।
यह भी पढ़ें : शाहीन बाग में युवक ने चलाई गोली, कहा- इस देश में सिर्फ हिंदुओं की चलेगी
संजय सिंह ने कहा कि, कल मैंने चेतावनी दी थी पुलिस और चुनाव आयोग को कि दिल्ली में बीजेपी और अमित शाह गहरी साजिश कर रहे हैं चुनाव को टालने के लिए तमंचा स्कूल से निकले लोग अपराध का अड्डा बना रहे हैं। हमने कल चुनाव आयोग से समय मांगा है, लेकिन अभी तक हमें समय नहीं दिया गया। दिल्ली में चुनाव चल रहा है और आचार संहिता लागू है और कोई भी कहीं भी तमंचा बंदूक चला रहा है। अमित शाह के इशारे पर 2 मंत्रियों ने भड़काऊ बयान दिया यूपी को रोगी बनाने वाले योगी यहां आकर मनोरोगी बने हुए हैं।
योगी ने कहा कि केजरीवाल के तार पाकिस्तान से जुड़े हुए हैं। ये कैसा भाषण है केजरीवाल की बीमारी का मज़ाक बना रहे हैं। योगी आदित्यनाथ चिन्मयानंद के चेले हैं।
उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि, शाहीनबाग के लोग अपना प्रोटेस्ट वापस लेने पर विचार करना चाहिए ताकि किसी को हिंसा फैलाने का मौका न मिले।
यह भी पढ़ें : योगी के इस बयान से फिर उठेगा सियासी तूफान