जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. नेपाल की तारा एयरलाइन्स का विमान मुस्तांग के कोवांग में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस विमान में चार भारतीय, दो जर्मन और 13 नेपाली नागरिकों के अलावा चालक दल के तीन सदस्य सवार थे. विमान को कैप्टन प्रभाकर प्रसाद घिमिरे उड़ा रहे थे. इस दुर्घटनाग्रस्त विमान का पता चल गया है लेकिन विमान में सवार लोगों की अभी कोई खबर नहीं है क्योंकि भारी बर्फबारी की वजह से बचाव दल को अपना अभियान बीच में ही छोड़कर वापस लौटना पड़ा है.
इस विमान को पश्चिमी पर्वतीय इलाके के जोमसोम हवाई अड्डे पर उतरना था लेकिन पोखरा-जोमसोम हवाई मार्ग पर घोरेपानी के पास अचानक से विमान का सम्पर्क टूट गया. विमान का सम्पर्क टूटते ही बचाव दल को एक्टिव किया गया. चार हेलीकाप्टर तत्काल रवाना किये गए. बचाव दल को पता चला कि लामचे नदी के किनारे यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.
बचाव दल उस इलाके में पहुँचने के बावजूद अपना अभियान शुरू नहीं कर पाया क्योंकि भारी बर्फबारी की वजह से बचाव अभियान को रोककर हेलीकाप्टरों को वापस लौटना पड़ा. मौसम ठीक होने के बाद ही यह जानकारी हो पायेगी कि इस दुर्घटना की वजह जानमाल का कितना नुक्सान हुआ है.
यह भी पढ़ें : चीन में बड़ा हादसा: 132 लोगों को लेकर जा रहा विमान दुर्घटनाग्रस्त
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान को फर्जी लाइसेंस से उड़ा रहा था पायलट
यह भी पढ़ें : गोवा : भारतीय नौसेना का मिग-21के लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, कोई हताहत नहीं
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : वक्त के गाल पर हमेशा के लिए रुका एक आंसू है ताजमहल