न्यूज डेस्क
अमेरिका के टेक्सास में एक निजी विमान क्रैश होने से करीब दस लोगों की मौत हो गई। यह घटना उस समय हुई जब प्लेन टेकऑफ कर रहा था और अचानक हैंगर में जाके घुस गया। इसके बाद उसमे आग लग गई। इससे सभी 10 लोगों की मौत हो गई। यह घटना रविवार की है।
एक अधिकारिक बयान के अनुसार, डलास काउंटी मेडिकल एक्जामिनर ने 10 लोगों के मौत की पुष्टि की है और कोई भी जीवित नहीं है। हालांकि, विमान हादसे किस तकनीकी कारणों के खराबी की वजह से हुआ है इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है।
वहीं, नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ने ट्वीट कर बताया है कि उसने एक जुड़वां इंजन वाले टर्बोप्रॉप यात्री विमान किंग एयर 350 के दुर्घटनाग्रस्त होने की जांच के लिए एडिसन को एक टीम भेज दी गयी है।
मीडिया न्यूज़ के अनुसार यह एक निजी विमान था और यह एक स्थानीय हवाई अड्डे पर हैंगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने टेकऑफ पर एक इंजन खो दिया और हैंगर में चला गया। फिलहाल इस दुर्घटना या इसके कारण के बारे में अधिक जानकारी जुटाई जा रही है।