जुबिली न्यूज़ डेस्क।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए प्रमुख सचिव डॉ.प्रमोद कुमार मिश्रा होंगे। बुधवार (11 सितंबर, 2019) को जारी सरकारी बयान के अनुसार, मिश्रा ने यह पदभार संभाल लिया है। डॉ.मिश्रा ने नृपेंद्र मिश्रा की जगह ली है।
पीके मिश्रा को पीएम मोदी का काफी करीबी माना जाता है। कुछ लोग उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी का गुरु भी बताते हैं, दरअसल उन्होंने ही पहली बार नरेंद्र मोदी को फाइलें पढ़ना सिखाया था।
कहा जाता है कि साल 2001 से 2019 तक नरेंद्र मोदी ने अगर किसी एक अफसर पर लगातार भरोसा जताया है, वह प्रमोद कुमार मिश्रा(पीके मिश्रा) ही हैं। पीके मिश्रा ओडिशा के संभलपुर जिले के रहने वाले हैं। वह 1972 बैच के आइएएस अफसर हैं, जो गुजरात कैडर से आते हैं।पीके मिश्रा गुजरात में पहली बार सीएम बने नरेंद्र के प्रधान सचिव के तौर पर काम किया।
पीके सिन्हा बने मुख्य सलाहकार
पीके मिश्रा के अलावा पूर्व कैबिनेट सचिव प्रदीप कुमार(पीके) सिन्हा पीएम मोदी के प्रमुख सलाहकार नियुक्त किए गए हैं। सिन्हा, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) के तौर पर काम कर रहे थे। उनकी नियुक्ति भी 11 सितंबर, 2019 से प्रभाव में आई है।
जारी सरकारी आदेश के मुताबिक, “कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने वर्तमान में पीएमओ में ओएसडी के पद पर सेवाएं दे रहे पीके सिन्हा की पीएम के प्रमुख सलाहकार के पद पर नियुक्ति को मंजूरी दी। यह नियुक्ति 11 सितंबर 2019 से प्रभावी है।”
प्रदीप कुमार सिन्हा उत्तर प्रदेश कैडर के 1977 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। पीके सिन्हा अर्थशास्त्र में स्नातक हैं और अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर(मास्टर) उपाधि रखते हैं।
यह भी पढ़ें : मोहन भागवत के काफिले की गाड़ी ने बाइक को मारी टक्कर, बच्चे की मौत
यह भी पढ़ें : सेक्स, अश्लीलता और अपराध – स्वामी चिन्मयानंद केस का डर्टी गेम