Monday - 6 January 2025 - 9:35 PM

PK को मिली बिना शर्त बेल, बोले-अभी ‘मेरा अनशन…’

जुबिली स्पेशल डेस्क

प्रशांत किशोरभी इन दिनों काफी मेहनत कर रहे हैं और जन स्वराज पार्टी को लॉन्च कर रहे हैं।

बीपीएससी परीक्षा पेपर लीक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी के मुखिया प्रशांत किशोर को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

प्रशांत किशोर को सोमवार (06 जनवरी, 2025) की देर शाम बिना शर्त के सिविल कोर्ट से जमानत दे दी गई। बता दें कि जब उनको गिरफ्तार किया गया था तो उनको पुलिस ने उन्हें बेऊर जेल लेकर पहुंची थी लेकिन उससे पहले ही कोर्ट ने उनको जमानत दे गई।

कोर्ट की ओर से फाइनल ऑर्डर आ गया जिसमें बिना शर्त के जमानत की बात कही गई थी। प्रशांत किशोर ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनका अनशन जारी था, जारी है और जारी रहेगा।

प्रशांत किशोर ने कहा कि पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी उन्होंने आज (सोमवार) दिन भर पानी पर ही बिताया है. उन्होंने कहा कि युवा संघर्ष समिति की आज (सोमवार) रात में बैठक होगी. अनशन की जगह और स्वरूप की घोषणा वे कल (मंगलवार) करेंगे

प्रशांत किशोर ने कहा, “हम लोगों के अनुरोध को स्वीकार करते हुए कोर्ट की ओर से बिना शर्त जमानत दे दी गई. मैं अपनी बातों में हमेशा कहता हूं कि जन बल के आगे कोई बल नहीं है। एक तरह से आश्चर्यजनक बात है कि प्रशांत किशोर को पुलिस ने डिटेन किया, पुलिस के अनुसार कोर्ट ने हम लोगों को कंडीशनल (शर्त के साथ) बेल दिया. हम लोगों ने इसे मानने से इनकार किया. जेल जाना स्वीकार किया। ”

आगे कहा, “पुलिस मुझे बेऊर जेल ले गई. मुझे बेऊर जेल में नहीं रखा गया क्योंकि पुलिस के पास पेपर ही नहीं था। वो पेपर के इंतजार में बैठे रहे। कोर्ट की ओर से फाइनल निर्णय आया क्योंकि फिर से केस की बहस हुई। कोर्ट ने हम लोगों की बातों का संज्ञान में लेते हुए अनकंडीशनल (बिना शर्त के) बेल दिया है।

जनसुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ‘पीके’ बीपीएससी छात्रों के समर्थन में पटना में आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। बता दें कि बिहार में इस वक्त बीपीएससी परीक्षा को लेकर बवाल मचा हुआ है और प्रशांत किशोर भी इस मामले को जोर-शोर से उठा रहे हैं ताकि उनका राजनीति भविष्य और अच्छा हो सके।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com