जुबिली न्यूज डेस्क
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कांग्रेस व राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है। पीके ने कहा कि भारतीय राजनीति में अगले कई दशकों तक भाजपा का दबदबा रहने वाला है और मोदी युग के अंत का इंतजार करना कांग्रेस नेता राहुल गांधी की गलती है।
हाल ही में प्रशांति किशोर गोवा दौरे पर थे, जहां उन्होंने साफ कहा कि उनका मानना है कि अगले कई दशकों तक भाजपा से लडऩा होगा। फिलहाल पीके बंगाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए पर्दे के पीछे रहकर काम कर रहे हैं।
इसी साल हुए अप्रैल में हुए बंगाल विधानसभा चुनाव में टीएमसी को जीताने के बाद प्रशांत किशोर ने ऐलान किया था कि वह ममता बनर्जी के साथ काम नहीं कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : समीर वानखेड़े को लेकर नवाब मलिक ने किया एक और बड़ा खुलासा
यह भी पढ़ें : कैप्टन ने किया नई पार्टी का ऐलान, पार्टी के नाम और सिंबल पर कही ये बात
हालांकि, इस बीच ऐसी भी खबरें आईं कि पीके कांग्रेस जॉइन कर सकते हैं लेकिन कई दौर की वार्ता के बाद भी बात न बनने पर अब वह एक बार फिर से टीएमसी के साथ काम कर रहे हैं।
प्रशांत किशोर आगामी विधानसभा चुनावों से पहले गोवा में टीएमसी की जमीन तलाशने ही पहुंचे हैं।
दशकों तक भाजपा के दबदबे की भविष्यवाणी करने के साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह संभवत: किसी वहम में हैं कि भाजपा सिर्फ मोदी लहर तक ही सत्ता मे रहने वाली है।
उन्होंने गोवा के म्यूजियम में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘भाजपा चाहे जीते या हारे, लेकिन वह भारतीय राजनीति के केंद्र में रहेगी। ठीक वैसे ही जैसे कांग्रेस के 40 साल थे। बीजेपी कहीं नहीं जा रही। एक बार आप भारत में 30 फीसदी वोट पा लेते हैं तो आप इतनी जल्दी कहीं नहीं जा रहे। इसलिए इस चक्रव्यूह में कभी न फंसे कि लोग गुस्सा हो रहे हैं और वे मोदी को उखाड़ फेकेंगे। हो सकता है लोग मोदी को हटा दें, लेकिन बीजेपी फिर भी कहीं नहीं जा रही। आपके अगले कई दशकों तक बीजेपी का सामना करना पड़ेगा।’
‘मोदी की ताकत नहीं समझ रहे राहुल गांधी’
पीके यहीं नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा, ‘ कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ यही समस्या है। संभवत:, वह सोचते हैं कि यह कुछ समय की बात है, जब तक लोग मोदी को सत्ता से बेदखल न कर दें। यह नहीं होने वाला।’
यह भी पढ़ें : पाकिस्तान की जीत का व्हाट्सएप स्टेटस लगाना अध्यापिका को पड़ा महंगा
यह भी पढ़ें : इंडोनेशिया में पूर्व राष्ट्रपति की बेटी ने इस्लाम छोड़ अपनाया हिंदू धर्म
उन्होंने कहा कि, ‘जब तक आप मोदी की ताकत समझ नहीं लेते और उनकी मजबूती को मान नहीं लेते, तब तक आप उनका सामना नहीं कर पाएंगे। मुझे जो समस्या दिखती है वह यह है कि लोग मोदी की ताकतों को समझने में ज्यादा समय नहीं दे रहे, वे ये नहीं समझ रहे कि मोदी इतने पॉप्युलर कैसे हो रहे हैं। अगर आपको यह पता होगा, तब ही आप उनका सामना कर सकेंगे।’