Thursday - 31 October 2024 - 7:54 PM

पीके ने क्यों की इस ट्वीट को सेव करने की अपील

जुबिली न्यूज़ डेस्क

पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए सियासी उठापटक बढ़ गयी हैं। गृह मंत्री अमित शाह के दो दिन के दौरे के बाद ये सरगर्मी और बढ़ गयी है। इस बीच बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को फिर से चुनाव जुटाने में लगे प्रशांत किशोर ने कहा कि अगर बंगाल में बीजेपी को दहाई का पार करने के लिए संघर्ष करेगी और अगर बीजेपी दहाई का आंकड़ा पार करती हैं तो वह ट्विटर छोड़ देंगे।

बता दें कि इस बार प्रशांत किशोर बंगाल में टीएमसी के लिए रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं। इस बीच उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि, ‘मीडिया के एक सेक्शन ने भाजपा को लेकर जरूरत से ज्यादा ही प्रचार प्रसार किया जा रहा है। मगर वास्तविकता यह है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी को दहाई के आंकड़ा पार करने में ही संघर्ष करना पड़ेगा।’

इसके साथ ही उन्होंने चुनौती देते हुए कहा है कि इस ट्वीट को सेव कर लें और अगर भाजपा का प्रदर्शन इससे बेहतर रहता है तो वह ट्विटर छोड़ देंगे। प्रशांत किशोर का यह ऐलान इसलिए भी अहम है, क्योंकि भाजपा ने बंगाल में मिशन 200 का लक्ष्य रखा हुआ है।

ये भी पढ़े : सीएए लागू करने के सवाल पर अमित शाह ने क्या कहा?

ये भी पढ़े : खुशखबरी : कोरोना वैक्सीन को लेकर डॉ हर्षवर्धन ने बताया पूरा प्लान

गौरतलब है कि  अमित शाह के बीते दो दिन के दौरे के बाद वहां सियासी हलचल बढ़ गई है। दो दिन के दौरे के बीच टीएमसी के कई विधायक बीजेपी में शामिल हुये हैं। ममता बनर्जी के खास माने जाने वाले शुभेंदु अधिकारी ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है।

शुभेंदु के टीएमसी से अलग होने की वजहों में एक वजह प्रशांत किशोर भी माने जाते हैं। खबर है कि शुभेंदु अधिकारी ममता बनर्जी के भतीते अभिषेक और प्रशांत किशोर से काफी समय से नाराज चल रहे थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com