जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. राजस्थान की राजधानी जयपुर की सड़कों को डस्टफ्री बनाने की तैयारी चल रही है. इस परियोजना पर सरकार 82 करोड़ 50 लाख रुपये खर्च करने जा रही है. सड़कों को डस्टफ्री बनाकर सरकार वायु प्रदूषण पर रोक लगाएगी. इसके साथ ही जयपुर में हरियाली बधाई जायेगी. जयपुर को वायु प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए ग्रेटर नगर निगम और हैरिटेज ने साढ़े 82 करोड़ की परियोजना तोयार कर विभिन्न मदों में धनराशि आवंटित भी कर दी है.
जयपुर राजस्थान की राजधानी है. यह शहर पिंक सिटी के रूप में अपनी पहचान रखता है. पिछले कुछ सालों में जयपुर की आबादी बहुत तेज़ी से बढ़ी है. आबादी बढ़ने के साथ ही शहर का दायरा भी बड़ी तेज़ी से बढ़ा है. जनसँख्या बढ़ी है तो वायु प्रदूषण भी बढ़ा है. वायु प्रदूषण से राजधानी को निजात दिलाने के लिए सरकार सड़कों पर उड़ने वाली धूल को रोकने का फैसला किया है. धूल को रोकने के लिए हरियाली बढ़ाई जायेगी. सड़कों और फर्श की मरम्मत का काम तेज़ किया जाएगा. पार्किंग स्थलों के फर्श ठीक किये जायेंगे. चौराहों पर पानी का छिड़काव किया जाएगा.
यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश में बीजेपी ने इसलिए बदल दिए आईटी सेल और सोशल मीडिया के प्रभारी
यह भी पढ़ें : बापू भवन में खुद पर गोली चलाने वाले विशम्भर दयाल की मौत
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ की महिला सिपाही कृष्ण मन्दिर के बाहर बेच रही है फूल
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : क़ानून के राज की कल्पना तो बेमानी है
सरकार इस पर नज़र रखेगी कि नये निर्माण और पुराने निर्माण को ध्वस्त करने के दौरान वायु प्रदूषण न फैले. वाहनों के प्रदूषण पर अंकुश लगाया जाएगा. वाहनों के मेंटीनेंस पर धन खर्च किया जाएगा. पार्किंग मैनेजमेंट को मज़बूत बनाया जाएगा. साथ ही इसके लिए शहर के नागरिकों को भी जागरूक किया जाएगा. जयपुर के नागरिकों में इस बात का अहसास भरा जाएगा कि शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने में उनकी सबसे अहम ज़िम्मेदारी है इसलिए वह ऐसा कोई भी काम नहीं करें जिससे वायु प्रदूषण बढ़े और कहीं पर धूल उड़े.