जुबिली स्पेशल डेस्क
राजस्थान में इस साल विधान सभा चुनाव होना है। राजस्थान में अभी कांग्रेस की सरकार है और अशोक गहलोत सीएम के तौर पर काम कर रहे हैं। हालांकि ये एक बड़ा सवाल है कि अगर वहां पर फिर से कांग्रेस की सरकार बनती है तो क्या अशोक गहलोत ही सीएम होंगे।
इसको लेकर अब सचिन पायलट का बड़ा बयान सामने आ रहा है। सचिन पायलट ने बताया है कि राजस्थान में अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो कौन सूबे का अगला सीएम होगा।सचिन पायलट ने कहा कि सरकार रिपीट होने की स्थिति में विधायक दल मुख्यमंत्री तय करेगा।
इसके अलावा सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खडग़े गुट तय करेगा कि कौन सीएम होगा? उन्होंने कहा, गहलोत और पायलट गुट मुख्यमंत्री तय नहीं करेंगे। कार्यकर्ताओं और समर्थकों को समझना होगा कि हमारी पहली प्राथमिकता कांग्रेस की सरकार लाया है। गुटबाजी से कांग्रेस को नुकसान होगा।
हमें आगे बढऩे के लिए इन्हें दरकिनार करने की जरूरत है। बता दें कि पिछले काफी समय से राजस्थान में सीएम की कुर्सी को लेकर विवाद छिड़ा हुआ था। दरअसल सचिन पायलट और अशोक गहलोत के बीच कई मौकों पर झगड़े की स्थिति पैदा हो गई थी।
दोनों के बीच बरसों तक जुब़ानी जंग देखने को मिली। इतनी ही नहीं सीएम गहलोत ने कई मौकों पर सचिन पायलट की आलोचना की है लेकिन कांग्रेस ने वक्त रहते ही इस मामले को सुलझा लिया क्योंकि राजस्थान में होने वाले चुनाव में इसका असर न पड़े।
अब सचिन पायलट पूरी तरह से कांग्रेस को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं और अशोक गहलोत को पूरा समर्थन दे रहे हैं।
कांग्रेस चुनाव से पहले गुटबाजी को काफी हद तक खत्म करने में सफल रही। कांग्रेस नेतृत्व ने पायलट को संतुष्ट करने के लिए ये ऐलान कर दिया कि हम चुनाव में मुख्यमंत्री पद के लिए कोई चेहरा आगे किए बिना जाएंगे।