जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक बेहद खौफनाक वारदात देखने को मिली है। दरअसल यहां पर एक दुल्हन विदा होकर अपने पति के साथ ससुराल पहुंची थी लेकिन इसके बाद जो हुआ है उसकी क्लपना शायद किसी ने नहीं की है।
शादी के बाद दुल्हन अपनी नई जिंदगी को लेकर काफी उत्सुक थी और कई सपने लेकर अपने ससुराल पहुंची थी। हालांकि उसकी ये खुशी ज्यादा देर की नहीं रही और मातम में बदलते में भी देर नहीं लगी।
इसके साथ ही मेहंदी छूटने से पहले उसकी जिंदगी तबह हो गई। नई नवेली दुल्हन अब केवल रो रही है। जानकारी के मुताबिक सुहागरात को लेकर सरला देवी काफी खुश थी लेकिन उससे पहले ही यानी सुहागरात के दिन उसका पति कही गुम हो गया।
इससे पहले कोई कुछ समझ पाता तभी सरला के पति का शव शनिवार शाम को शव पेड़ से लटका मिला। बताया जा रहा है कि दूल्हे के घर वालों ने उसकी तलाश दो दिनों से कर रही थी लेकिन बाद इस घटना से पूरा परिवार सदमे में आ गया है।
गौरतलब कि 9 दिसंबर को लोकेंद्र बरात लेकर शाहजहांपुर के बंडा के नरेंद्रपुर गांव गए थे। इसके बाद गांव निवासी महेन्द्र पाल की बेटी सरला से लोकेंद्र का विवाद हुआ था।
बताया जा रहा है कि सुहागरात के दिन लोकेंद्र ने पत्नी से कहा कि उसकी तबीयत ठीक नहीं लग रही है। डॉक्टर के पास दवा लेने के लिए जा रहा है लेकिन इसके बाद लौटकर वापस नहीं आया है बल्कि उसके मौत की खबर आई।
यह भी पढ़ें : चिंता बढ़ाने वाली है लालू को लेकर डॉक्टर की यह रिपोर्ट
यह भी पढ़ें : बिजली गुल, जनरेटर भी बंद, अस्पताल में थे 64 कोरोना मरीज़, एक की मौत
यह भी पढ़ें : परिवार नियोजन को लेकर केंद्र सरकार ने SC में क्या कहा?
यह भी पढ़ें : ऐसे डाक्टरों पर एक करोड़ जुर्माना ठोकेगी योगी सरकार
इसके बाद लोकेंद्र के बड़े भाई जोगेन्द्र की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पत्नी से पूछताछ की जा रही है।
दूल्हा लोकेंद्र यादव, बमरौली रोड स्थित रामनगर कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते था। वो सिसैया साहब गांव का प्रधान भी था।
इसके बाद उसकी खोज हो रही थी।
हालांकि घर से करीब दो किमी. की दूरी पर बिहारीपुर गांव में एक खेत से प्रधान की लाश पेड़ से लटकी मिली। पूरे गांव में दहशत फैल गई मौके पर इंस्पेक्टर बिरजाराम भी पीछे से फोर्स लेकर मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच की जा रही है।