न्यूज़ डेस्क।
देश में इस समय बिहार असम और उत्तर प्रदेश राज्य बाढ़ से जूझ रहे है। बाढ़ से अब तक कईलोगों की मौत हो चुकी है और यह ये आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक बच्चे की तस्वीर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर को देखकर लोगों को 2015 की एक सीरियाई बच्चे की याद आ रही है।
दरअसल, शीतलपट्टी के मीनापुर के शीतलपुर निवासी शत्रुघ्न राम की पत्नी रीना देवी बागमती नदी के तट अपने 4 बच्चों के साथ कपड़ें धोने और नहाने गई थी। इस दौरान बच्चे नदी के किनारे खेल रहे थे तभी 1 बच्चे का पाँव फिसला और नदी में गिर गया।
बच्चे को बचाने के लिए मां और बाकी तीनों बच्चे भी पानी में कूद पड़े लेकिन नदी के तेज बहाव की वजह से सभी डूबने लगे। हालाकि स्थानीय लोगों की मदद से रीना देवी और उनकी 1 बेटी राधा को बचा लिया गया लेकिन 3 बच्चे अर्जुन, राजा और बेटी ज्योति को नहीं बचा पाए।
घटना वाले दिन शाम को किसी तरह तीनों बच्चों के शवों को पानी से निकाला गया। इस दौरान 1 बच्चे की तस्वीर सामने आई है उसका नाम अर्जुन है। अर्जुन की उम्र 3 महीने बताई जा रही है।
बता दें ऐसे ही एक झकझोर कर रख देने वाली तस्वीर वर्ष 2015 में तुर्की के समुद्री तट से सामने आई थी। सीरिया में चल रहे गृहयुद्ध के दौरान एलन कुर्दी नाम के 3 साल के इस बच्चे का शव तुर्की के समुद्री तट पर बहकर आया था।
वहीं हाल ही में नॉर्थ अमेरिका की सीमा से लगी रियो ग्रांडे नदी के किनारे एक पिता और बेटी की लाश की तस्वीर सामने आई थी। तस्वीर में 2 साल की बच्ची का सिर उसके पिता की टीशर्ट के अंदर है। इससे जाहिर होता है कि जिंदगी के आखिरी पलों में पिता-पुत्री एक-दूसरे को गले लगाए हुए थे।