जुबिली स्पेशल डेस्क
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए महायुति (बीजेपी, शिवसेना, एनसीपी का गठबंधन) के बाद अब महा विकास अघाड़ी में शामिल दलों के बीच भी सीट बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद अब ब्रेक लग गया है क्योंकि तीनों दलों में सहमति बन गई है। तीनों दल बराबर-बराबर 85-85 सीटों पर चुनाव लड़ने को पूरी तरह से तैयार है। महाराष्ट्र में विधानसभा की कुल 288 सीटें हैं।
उद्धव ठाकरे, शरद पवार और कांग्रेस के बीच 270 सीटों पर सहमति बन गई है। इसके साथ ही बची हुई 18 सीटें अन्य सहयोगी दलों को देने का फैसला किया गया है।
संजय राउत ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमारी आखिरी बैठक शरद पवार के सामने हुई. उन्होंने हमें मीडिया को संबोधित करने के लिए कहा. संजय राउत ने कहा कि हम PWP, सीपीएम, सीपीआई और आम आदमी पार्टी को सीटें देंगे।
वहीं प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि गुरुवार (24 अक्टूबर) को बाकी बची हुई सीटों पर भी तस्वीर साफ हो जाएगी. हम गठबंधन में चुनाव लड़ने जा रहे हैं और हमारी बहुमत की सरकार आएगी। साल 2019 में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी ने मिलकर महा विकास अघाड़ी को बनाया था और तीन मिलकर इस बार चुनाव लडऩे के लिए पूरी तरह से तैयार है।
ऐसे में इस बार के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर के बजाये दो गठबंधनों के बीच घमासान देखने को मिलेगा। सत्तारूढ़ महायुति और महा विकास अघाड़ी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं।
कुल मिलाकर इस गठबंधन में सभी मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में बीजेपी और उनके सहयोगियों को कड़ी टक्कर मिलना तय माना जा रहा है। हालांकि अभी सीएम का चेहरा कौन होगा अभी दोनों ही गठबंधनों में तय नजर नहीं आ रहा है। चुुनावी नतीजों के बाद फैसला होगा कि कौन सीएम का चेहरा होगा लेकिन अब महाराष्टï्र को लेकर तस्वीर पूरी तरह से साफ होती हुई नजर आ रही है।